मेयर के आरोपों का अब भाजपा पार्षदों ने जवाब दिया है। वे मेयर के खिलाफ मानहानि का दावा करने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा पार्षदों ने पिछले साल हुए रोड लाइट ठेकों को लेकर महापौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और वे इसकी शिकायत अब एंटी करप्शन ब्यूरो में करेंगे। मेयर के लगाए आरोपों के दूसरे ही दिन लाइट समिति चेयरमैन संजीव शर्मा ने पलटवार करते हुए ये आरोप लगाए। उन्होंने मेयर के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात भी कही। वहीं निगम सीईओ लोकनाथ सोनी ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।