Site icon

कमला बेनिवाल के कारण दिल्‍ली में हंगामा

जयपुर में कॉन्‍फ्रेंस कर गुजरात की राज्‍यपाल पर जो भाजपा प्रभारी किरीट सौमय्या ने जो आरोप लगाए थे, उसका असर सोमवार को  देखने को मिला। राज्यसभा में गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल पर भूमि हथियाने से सम्बंधित एक मामले में संलिप्तता के आरोप को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल स्थगित कर दिया। राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। सभापति हामिद अंसारी ने जब इसकी अनुमति नहीं दी तो वे अपनी सीटों पर खड़े हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को टालना चाहती है। हंगामे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। भाजपा का आरोप है कि भूमि घोटाला 1,000 करोड़ रूपए का है। उसका कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार जयपुर में विकसित यह भूमि कांग्रेस के कुछ नेताओं को उपहार स्वरूप दे रही है और इसमें बेनीवाल भी शामिल हैं।


Exit mobile version