Site icon

कुंवर नरेन्‍द्र करेंगे जयपुर का प्रतिनिधित्‍व

रॉयल जयपुर पोलो टीम टोरंटो, न्यूयॉर्क व लंदन में टूर्नामेंट खेलेगी। टीम के कप्तान व एफआईपी के भारत में राजदूत महाराज नरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम 9 जून को टोरंटो में एक प्रदर्शन मैच खेलेगी। इसके अतिरिक्त न्यूयॉर्क के पाइन प्लैन्स में स्थित मेशोमेक पोलो क्लब ने छह जून को जयपुर टीम को 15वें वार्षिक मेशामेक इंटरनेशनल पोलो चैलेंज में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इसके बाद जयपुर टीम 23 जून को एशिया कप इंटरनेशनल डे पर लंदन के निकट विंडसर स्थित बर्कशायर में होने वाले छठे एशिया कप में भाग लेगी। जयपुर रॉयल टीम में नरेंद्र सिंह के अलावा कर्नल एनएस संधू, अंगद कलान व रणशेर सिंह भी शामिल हैं।


Exit mobile version