राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विमुक्त, घुमंतू, अद्र्धघुमंतू जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल कैशावत ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की आज घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव (मुख्यालय) पुखराज पाराशर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान के अनुमोदन के बाद इस कार्यकारिणी को स्वीकृति प्रदान की। इस कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 11 सचिव तथा 16 कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गये हैं। प्रदेश कांग्रेस विमुक्त, घुमंतू, अद्र्धघुमंतू जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल कैशावत ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में बाबूलाल राणा (जयपुर), राजेन्द्र सोमावत (जयपुर), धरतीसिंह बावरिया (जयपुर ग्रामीण), कालूराम चौहान (अजमेर), नारायणसिंह पडियार (पाली) व गाजी खान (जैसलमेर) को उपाध्यक्ष, कैलाश बंजारा (कोटा), प्रेमचन्द राणा (दौसा), रामकिशोर योगी (जयपुर), लक्ष्मण भोपा (सीकर), व नारायणी बागरीया (भीलवाड़ा) को महासचिव, लक्ष्मण नायक (जोधपुर), जयंतीलाल चांदावत (अजमेर), मांगीलाल बौराणा (जोधपुर), परमवीर सिंह नायक (कोटा), रामस्वरूप मालावत (जयपुर), पूरण सपेरा (जयपुर), बिशन बावरिया (जयपुर), महेन्द्रसिंह चौहान (अजमेर), सी. पी. सपेरा (हनुमानगढ़), लक्ष्मण कंजर (झालावाड़) और बख्स खान गुणसार (जैसलमेर) को सचिव बनाया गया है।