Site icon

किसानों को मिले मुआवजा- डॉ चन्‍द्रभान

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने प्रदेश में अंधड़, वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसल एवं सब्जी तथा पशुधन को हुए नुकसान के मद्देनजर किसानों और पशुपालकों को मुआवजा देने की मॉंग की है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने से हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजनों को भी आर्थिक सहायता देने का राज्य सरकार से आग्रह किया है। डॉ. चन्द्रभान ने शनिवार को बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश में एकाएक हुए मौसम परिवर्तन से अनेक जिलों में वर्षा एवं ओलावृष्टि का प्रभाव किसान एवं पशुपालक वर्ग पर पड़ा है। खासकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुन्झुनूं, सीकर, जयपुर, टोंक, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों के अनेक इलाकों से ओलावृष्टि की मार के समाचार मिले हैं। इसलिए राज्य सरकार को प्रदेश के सभी जिलों का सर्वे कराकर वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित परिवारों को मदद देनी चाहिए।


Exit mobile version