Site icon

मनीष हूजा को पीआरएसआई में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

Manish Hooja Awarded for Outstanding Contribution to PRSI

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन चार सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों पर वक्ताओं ने विचार साझा किए। तकनीकी सत्रों के अलावा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों और व्यक्तिओं को सम्मानित किया गया। शानदार तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव समापन सत्र के साथ सम्पूर्ण हुआ।

सम्मान समारोह एवं समापन सत्र में राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह, मॉरीशस के राजदूत श्री एच डिलुम, विदेश मंत्रालय के राजदूत श्री राजशेखर एवं पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (नोर्थ) नरेंद्र महता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (ईस्ट) एमएस मजूमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (साउथ) यूएस सरमा, सेक्रेटरी जनरल डॉ. पीएलके मूर्ति, इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट के अधिष्ठाता और निदेशक ध्रुबा ज्योति पति मौजूद रहे।

राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने कहा कि लोकतंत्र में कूटनीति एक प्रकार का जनसंपर्क का कार्य करती है। कोरोना काल में भारत ने विदेशों में वैक्सीन पहुंचाकर सभी का जो सहयोग किया, वह वैश्विक जनसंपर्क को लेकर भारत की दूरदर्शिता को दर्शाता है। वहीं मॉरीशस के राजदूत श्री एच डिलुम ने बताया कि जनसंपर्क किसी भी संगठन या व्यक्ति विशेष को मजबूती प्रदान करता है। एक सकारात्मक तरीके से किए गए संचार से विश्व में शांति को स्थापित किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय से आए श्री राजशेखर ने अपने भाषण में कहा कि विभिन्न देशों के साथ संबंध स्थापित करने के लिए इस तरह के जनसंपर्क कार्यक्रम लाभकारी सिद्ध होते हैं।

श्री मनीष हूजा को पीआरएसआई में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अंतिम सत्र का संचालन डॉ. नेहा जिंगला सत पीआरएसआई के सेक्रेटरी जनरल डॉ. पीएलके मूर्ति ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

Exit mobile version