Site icon

चिरंजीवी योजना से हुआ राज्य का पहला लिवर ट्रांसप्लांट महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर ने की पहल

Dr. Naimish Mehta

सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और पहल की है । अस्पताल की लिवर ट्रांसप्लांट टीम ने लिवर फेलियर की स्थिति से जूझ रहे एक रोगी मुकेश का लिवर ट्रांसप्लांट किया है जो कि सफल रहा। लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के निदेशक तथा मुख्य लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ नैमिष मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया यह राज्य का पहला लिवर ट्रांसप्लांट है। रोगी मुकेश का लिवर पूरी तरह खराब हो गया था। हिपेटोलॉजिस्ट डॉ करण कुमार ने परिवार की काउंसलिंग कर रोग की गंभीरता बताई तथा संभावित उपचार करते हुए उसे ट्रांसप्लांट के लिये तैयार किया। रोगी की पत्नी बबीता का ब्लड ग्रुप मैच कर गया तथा उन्होंने अपने लिवर का एक हिस्सा डोनेट कर अपने पति की जान बचाई । ऑपरेशन 25 जून को किया गया। 3 सप्ताह के बाद दोनों को स्वस्थ कर घर भेज दिया गया है।

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जयपुर के चेयरपर्सन डॉ विकास स्वर्णकार ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में लिवर फेलियर रोगी हैं जिन्हें लिवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। इनमें से अधिकांश उपचार खर्च वहन नहीं करने की वजह से लीवर प्रत्यारोपण नहीं करा पाते हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ने ऐसे रोगियों के लिए जीवन की राह आसान कर दी है । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अस्पताल ने इसमें भी पहल करते हुए लिवर प्रत्यारोपण किया। रोगी को चिरंजीवी योजना का लाभ देकर कैशलैस उपचार किया।

महात्मा गांधी अस्पताल राज्य का प्रमुख लिवर ट्रांसप्लांट केंद्र है। सर्वाधिक प्रत्यारोपण यहीं किए गए हैं। अस्पताल में अनुभवी लिवर ट्रांसप्लांट तथा गहन चिकित्सको की चौबीसों घण्टे सेवाएं देने वाली बड़ी टीम है। उन्होंने जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान दे रही चिरंजीवी योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा जी का आभार व्यक्त किया।

ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ नैमिष मेहता, डॉ विनय कपूर, डॉ अजय शर्मा, डॉ आर पी चौबे, डॉ आनंद नागर, डॉ विनय महला, हिपेटोलॉजिस्ट डॉ विवेक आनंद सारस्वत व डॉ करण कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ गणेश निम्झे, डॉ विपिन गोयल, डॉ गौरव गोयल तथा ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर आर्यन माथुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


वीरेन्द्र पारीक

Exit mobile version