Site icon

कैंसर नहीं होता रेडिएशन से- डॉ अजय

वर्ल्ड मेडिकल काउंसिल के मेंबर और आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मोबाइल टावरों से कैंसर फैलता है। यह बिल्कुल मिथ्या धारणा है। अभी तक हुई स्टडीज में कहीं भी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये टावर और इनसे निकलने वाला रेडिएशन कैंसर के लिए जिम्मेदार है। डॉ. अजय कुमार ने यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा, जयपुर में जिस तरह टावरों को लेकर डर बना हुआ है। लोगों के दिमाग से इसे निकालना जरूरी है अन्यथा इस डर और टेंशन की वजह से मानसिक रोगी जरूर बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को नियम बनाते हुए इन्हें कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए। इनकी ऊंचाई बढ़ा देनी चाहिए। छोटे मोहल्लों और ज्यादा बस्ती वाले इलाकों में इन्हें बिल्कुल नहीं लगाए। ताकि लोगों में इसे लेकर भ्रम की स्थिति नहीं बने। इसके पीछे कंपनियों का कमर्शियल फैक्टर भी है।अभी तक हुई स्टडीज मापदंड और मानक के आधार पर नहीं है।


Exit mobile version