Site icon

फिर भिड़ गए भाजपा-कांग्रेसी कार्यकर्ता

भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अब आए दिन लड़ने लगे हैं। डेढ़ साल बाद होने वाले चुनावों के काराण अभी से अपना दबदबा जमाने की होड़ में आए दिन कहीं न कहीं राजनैतिक कार्यकर्ताओं की झड़प होना आम हो गया है। विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ के चलते मोतीडूंगरी इलाके में भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इलाके में करीब बीस दिन पहले मेयर ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। लेकिन मौके पर काम शुरू नहीं हुआ तो भाजपा नेताओं ने यहां धरना दे दिया। इसकी भनक स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद निगम एसईएन की भी इन्होंने पिटाई कर दी।

 


Exit mobile version