Site icon

जयपुर के श्रेय गोयल की 24वीं रैंक

हाल ही में जैसे जैसे कॉम्पिटेटिव एग्‍जाम के रिजल्‍ट आ रहे हैं, नेशनल लेवल पर राजस्‍थान का नाम उभर कर आ रहा है। चाहे आईएएस के परिणामों की बात हो या अन्‍य बडे इम्तिहानों की  जयपुर भी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहा है। आईआईटी के जारी परिणाम में पहले सौ में राजस्थान के बीस से ज्यादा छात्र हैं। कोटा के छात्र निशित अग्रवाल ने राजस्थान में टॉप किया है, ऑल इंडिया रैंक में उसका छठा स्थान है। कोटा के ही अभिनव गुप्ता की 17वीं, कोटा के ही सूरज कुमार की 24वीं रैंक आई है। कोटा में पढ़ने वाले पुलकित की 58वीं रैंक है। जयपुर में पढ़ने वाले श्रेय गोयल की 24वीं, जयपुर के दीपेन मोटवानी की 30वीं, निमित सिंह की 51वीं, प्रतीक गोयल की 53वीं और रॉयल जैन की 75वीं रैंक आई है। कोटा के करण बंसल की 192वी रैंक आई है। जयपुर के अक्षत अग्रवाल की 993वीं रैंक है।


Exit mobile version