Site icon

नौकरी केञ् लिए कागजों में हेरड्डेञ्र

नौकरी में जारी जस्तावेजों से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। अलवर केञ् कुञ्तीना गांव केञ् मनोज शर्मा पर नौकरी केञ् लिए फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। मनोज पांचवी पास था और आर्मी में नौकरी केञ् लिए रिकॉर्ड में अपना नाम सुनिल बताया और उसकेञ् डॉタयूमेंट्‌स लगाकर नौकरी हासिल कर ली, लेकिन एक सडक़ हादसे में सुनिल की मौत हो गई। अखबार में मृतक का नाम सुनिल की जगह मनोज लिखा हुआ पढ़ा तो उसकी पत्नी नीलम का दिमाग ठनका। रिकॉर्ड में सुनिल क जिंदा होने से दो बेटियों की मां नीलम को ससुराल में दुर्घटना タलेम और संपाि में से हिस्सा नहीं मिल रहा। नीलम ने बताया कि बारलृबार चक्कञ्र काटने केञ् बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। ऐसे में उसने महिला संगठनों केञ् आगे मदद केञ् लिए गुहार लगाई है। नीलम को अपने पति की मौत का डेथ सर्टिफिकेञ्ट भी नहीं मिल रहा है, タयोंकि रिकॉर्ड में तो सुनिल जिंदा है। ऐसे में अब नीलम और उसकेञ् परिजनों केञ् सामने लंबी कानूनी लड़ाई लडऩे केञ् अलावा कोई चारा नहीं है।


Exit mobile version