Site icon

सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन

मौसम सताने लगा है। गर्मी तड़पाने लगी है। पंखे अभी से फीके पड़ गए हैं। कूलर एसी भी फेल होने में द्गयादा देर नहीं लगेगी। रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।  रविवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान शनिवार के मुकाबले दो डिग्री बढ़कर 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मार्च का पूरा महीना पिछले सालों की तुलना में काफी गर्म रहा। अप्रैल की शुरुआत ही सबसे गर्म दिन के रूप में हुई ही तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले तीन महीने राजधानी जयपुर में लोगों की या हालत रहने वाली है।


Exit mobile version