Site icon

पुस्‍तक प्रेमी होंगे एकजुट

विश्‍व पुस्‍तक दिवस के अवसर पर गुलाबी नगर में जाने माने साहित्‍य चितैरे एक मंच पर इकटठा होंगे और साहित्‍य व पुस्‍तकों से जुडी चर्चाएं करेंगे। स्वर्गीय मास्टर मोतीलाल जी संघी की 137 वीं जयंती समारोह एवं विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर जयपुर लाईब्रेरी एंड इन्फोमेशन सोसायटी एवं सन्मति पुस्तकालय के सयुंक्त तत्वावधान में “ सार्वजानिक पुस्तकालय वर्तमान परिप्रेक्ष में “ विषय पर 25 अप्रेल को शाम 5 बजे श्री सन्मति पुस्तकालय, पुस्तकालय मार्ग, अर्जुनलाल सेठी नगर, जयपुर के सेमीनार हाल में एक सेमीनार का आयोजन किया गया है। प्रबंध समिति के सचिव सुरेश ठोलिया ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेदव्यास होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सुषमाँ सिंघवी  करेंगी।! सेमिनार के मुख्य वक्ता असम विश्वविद्यालय, सिलचर के वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉक्टर मदन सिंह राणा होंगे। इस अवसर पर डॉक्टर मदन सिंह राणा को वर्ष 2012  के मास्टर मोतीलाल संघी श्रेष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय के वर्ष 2011  की बी.लीब.आई.एस.सी. एवं एम.लीब.आई.एस.सी. की  परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर अनीता योगी एवं  मीतू रावत को  मास्टर मोतीलाल संघी मेमोरियल गोल्ड मेडल, प्रदान किया जायेगा है।


Exit mobile version