Site icon

विधान परिषद का संकल्‍प पारित

विधानसभा में बुधवार को विधानपरिष्द का संकल्प पारित हो गया। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने संकल्प के प्रस्ताव को सदन में रखा। माकपा विधायकों ने इसका विरोध किया। पक्ष व विपक्ष की रजामंदी से विधानपरिष्द के संकल्प को पारित कर लिया गया। 26 मार्च को अपने बजट भाषण में वित्‍त मंत्री अशोक गहलोत ने दोहरी सदन प्रणाली लाने की घोषणा की थी। पिछले दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधान परिषद के संकल्‍प को मंजूरी दे दी गई थी। बुधवार को इसे सदन में लाया गया। हालांकि विपक्ष की ओर से मत विभाजन की मांग रखी गई थी। बाद में यह संकल्‍प प्रस्‍ताव पास हो गया।

 


Exit mobile version