Site icon

गोलमा देवी ने दिया धरना

महुआ क्षेत्र के मुंडावर को तहसील और बेंगूपाडा को उप तहसील बनाने की मांग को लेकर निर्दलीय विधायक गोलमा देवी सदन में ही धरने पर बैठ गईं। इसके लिए गोलमा देवी ने विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोग में वहां धरने पर बैठे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे पहले विधानसभा में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। खास तौर से इसमें विधान परिष्द के प्रारूप और जल संसाधन विनायक आयोग के गठन को मंजूरी दी गई। इसके अलावा चार अन्य प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।


Exit mobile version