Site icon

नीली रोशनी से रोशन करके बाल अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता

जयपुर नवंबर 19,

विश्व ‘बाल दिवस’ के अवसर पर यूनिसेफ द्वारा बाल अधिकारों के समर्थन में दुनिया भर की ऐतिहासिक इमारतों को नीली रोशनी में जगमगाने के अभियान के तहत जयपुर के विश्व प्रसिद्ध एवं विशाल ऐतिहासिक आमेर किला (यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल), अमर जवान ज्योति (स्मारक), जयपुर में मुख्य एलिवेटेड रोड और उदयपुर में सुखाड़िया सर्किल- 19-20 नवंबर, 2023 को विश्व बाल दिवस मनाने के लिए नीले रंग में बदलने के लिए तैयार हैं।

बाल अधिकारों की रक्षा करने और उनकी आवाज़ सुनने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए हर साल दुनिया भर में सैकड़ों ऐतिहासिक इमारतें नीले रंग में रंगी जाती हैं
कल्याण सिंह कोठारी, सचिव, लोक संवाद संस्थान, ने बताया कि बच्चों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाने के निरंतर समर्थन को चिन्हित करने के लिए ‘गो ब्लू ‘अभियान' के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।

श्री अंकुश सिंह संचार विशेषज्ञ, यूनिसेफ राजस्थान ने कहा कि इस वर्ष विश्व बाल दिवस का उदेश्य समावेश, समानता और गैर-भेदभाव को बढ़ावा देना है। यूनिसेफ-राजस्थान द्वारा पूरे राज्य में बच्चों के अधिकारों और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है।

कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया सलाहकार।
9414047744

Exit mobile version