प्रेस विज्ञप्ति Hindi

यूडी टैक्स बकायादारों की सम्पत्तियां होगी सीज

यूडी टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 11 अधिकारियों को नोटिस
लम्बे समय से टैक्स नहीं चुकाने वाले बकायादारों की सम्पत्तियां होगी सीज

जयपुर, 05 अगस्त 2020। राजस्व संग्रहण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज की राजस्व शाखा के 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज दिनेश कुमार यादव एवं लोकबन्धु के निर्देश पर उपायुक्त राजस्व नवीन भारद्वाज ने राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों एवं कर निर्धारक को नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

विद्याधर नगर जोन के राजस्व अधिकारी अकबर खान, डीके बम्बानी, हन्सा मीना, सांगानेर जोन के प्रमोद शर्मा तथा हवामहल पश्चिम जोन के राजस्व अधिकारी चेतन जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार आमेर जोन के राजस्व निरीक्षक राजपाल बुनकर, हवामहल पश्चिम जोन के सहायक राजस्व निरीक्षक अजीत सिंह चन्द्रावत, सांगानेर जोन के चंचल तनेजा, मोती डूंगरी जोन के देवेन्द्र कुमार सागर, हवामहल पूर्व जोन के जगदीश प्रसाद तथा सांगानेर जोन के कर निर्धारक गजेन्द्र छाबड़ा को भी कारण बताओ नोटिस देते हुये तीन दिन में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।

इन अधिकारियों द्वारा यूडी टैक्स के बकायादारों को नोटिस तामिल करवाने में लापरवाही बरतने एवं यूडी टैक्स की कम रसीदे काटने पर नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि पिछली बैठक में सभी बकायादारों को नोटिस तामिल करवाने के निर्देश जारी किये गये थे।
इसके साथ ही लम्बे समय से यूडी टैक्स बकायादारों की सम्पत्तियों को कुर्क करने के निर्देश भी जारी किये गये है।

Source - Press Release
DIPR
Date: August 5, 2020
ID: 209393

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading