Site icon

नामांकन के पहले दिन 55 उम्मीदवारों ने किए 62 नामांकन पत्र दाखिल

जयपुर, 01 नवंबर। राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव-2019 के तहत नामांकन पत्र भरने के पहले दिन 49 निकायों में 55 उम्मीदवारों ने 62 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अधिसूचना जारी के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुक्रवार को सदस्य पदों के लिए नामांकन के पहले दिन 55 उम्मीदवारों ने कुल 62 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र 5 नवम्बर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन रविवार को छोड़कर शेष दिनों में प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

श्री राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 6 नवंबर को की जाएगी, वहीं 8 नवम्बर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 9 नवम्बर को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 नवम्बर सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवम्बर को मतगणना करवाई जाएगी।

Source Press Release : DIPR


Exit mobile version