Site icon

जेडीए की योजनाओं में आवेदन का अंतिम अवसर

जयपुर, 19 नवम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं में आवेदन करने का बुधवार को अंतिम अवसर है। इन योजनाओं के 2122 भूखण्डों के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवम्बर, 2019 है। योजनाओं की लॉटरी 4 दिसम्बर, 2019 को निकाली जाएगी।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए की योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर, 2019 है। जोन-11 की आदित्य विहार, रामचंद्र विहार, हरि एन्क्लेव, जोन-12 की यश विहार, संकल्प नगर, आनंद विहार, शौर्य नगर एवं जोन-14 की उदय विहार, अभिनव विहार विस्तार, सूर्य नगर ब्लॉक-ए, देव विहार, रोहिणी एन्क्लेव योजनाओं में एलआईजी-ए के 49 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 36 भूखण्ड, एमआईजी के 1597 भूखण्ड एवं एचआईजी के 440 भूखण्ड में आवेदन करने का कल आखिरी मौका है। योजनाओं की लॉटरी 4 दिसम्बर, 2019 को निकाली जाएगी।
योजना से सम्बन्धित आवेदन एवं आवेदन की पात्रता, योजना की अवस्थिति प्रक्रिया व नियम तथा शर्तो की विस्तृत जानकारी जविप्रा की वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पद पर उपलब्ध है।


Exit mobile version