Site icon

अवैध नमक खनन और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के दिये निर्देश

सांभर झील से संबंधित द्वितीय स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सरकार विश्व प्रसिद्ध सांभर झील के संरक्षण को लेकर गम्भीर। अवैध नमक खनन और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के दिये निर्देश।

जयपुर, 7 अगस्त 2020। राज्य सरकार विश्व प्रसिद्ध सांभर नमक की झील के संरक्षण को लेकर गम्भीर है। मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप गुरूवार को शासन सचिवालय में आयोजित सांभर झील से संबंधित द्वितीय स्टेण्डिग कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सांभर झील के इर्द-गिर्द हो रहे अवैध नमक खनन और अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर चिन्ता जतायी। उन्होंने नागौर और अजमेर जिला कलेक्टर को अवैध विद्युत कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य सचिव ने अजमेर एवं नागौर जिला कलेक्टर से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सवांद स्थापित कर सांभर झील की वर्तमान स्थि्ति की समीक्षा भी की।

मुख्य सचिव ने अवैध नमक खनन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पाइप लाइने, सबमर्सीबल पम्प सैटों को जप्त करने के लिए बिजली एवं पुलिस विभाग के समन्वय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांभर झील के क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर चिन्ता जताते हुए झील का विस्तृत नक्शा तैयार करने के लिए कहा । मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने झील के एनुअल मैनेजमैंट प्लान पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सांभर झील के संरक्षण और प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए नगरपालिकाओं और ग्राम पंचायतों को भी जागरूक करना होगा। मुख्य सचिव ने झील के कैचमेेंट एरिया में पहुंचने वाले वर्षा जल के मार्ग में हो रहे अतिक्रमणों और अन्य बाधाओं को तुरन्त दूर करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में वन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, प्रमुख सचिव पयर्टन श्री आलोक गुप्ता, उद्योग विभाग की आयुक्त अर्चना सिंह, पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. राजेश शर्मा सचिव वन विभाग श्री बी.प्रवीण, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक श्री दीपक नंदी जयपुर कलेक्टर श्री अतर सिंह नेहरा, मुख्य अभियन्ता, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री रवि सोलंकी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Source - Press Release
DIPR
Date: August 7, 2020
ID: 209474


Exit mobile version