Site icon

बीकानेर:83 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही हुई पुलिस व परिवहन विभाग ने शुरू किया अभियान

जयपुर, 18 नवम्बर। निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बीकानेर जिला कलक्टर श्री कुमार पाल गौतम द्वारा सोमवार ग्राम बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद सोमवार को ही देर रात तक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर बीकानेर जिले मेें 83 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें पांच वाहनों को सीज किया गया।

जिला कलेक्टर श्री कुमार पाल गौतम के निर्देश के बाद पुलिस और परिवहन विभाग अब एक्शन मोड में आया और दोनों द्वारा अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 83 वाहनों के खिलाफ तेज रफ्तार सहित अन्य खामियों में कार्यवाही की गई । 58 वाहनों पर पुलिस विभाग की कार्यवाही तथा 25 वाहन परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई कर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई। निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी स्थिति में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा की मानदंडों से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चले अथवा ऎसे वाहन जो परिवहन विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिए गए हैं वह सड़क पर आए।

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि तेज गति से तथा ओवरलोड वाले वाहनों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के तहत पुलिस , परिवहन और प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।


Exit mobile version