Site icon

प्रसाद में दी शराब, गैंग रेप का मामला दर्ज

ढोंगी साधू बाबाओं के एक युवती के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टोंक जिले के डिग्गी इलाके की युवती को आरोपियों ने प्रसाद के रूप में शराब पिलाई और फिर गैंग रेप को अंजाम दिया। रेप के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी से पीडिता बूरी तरह डर गई,लेकिन साधुओं की धमकी से घबराए पीडिता के परिवार ने शुक्रवार को पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार यह घटना 11 अक्टूबर की है। डिग्गी की एक युवती अपने नवजात बच्चे का टोने-टोट के से उपचार कराने गई क्षेत्र के भवानीपुरा गांव के एक आश्रम में गई थी। वहां साधू दशरथनाथ, पांचू भील और एक अन्य युवक गणेश ने उसके साथ गैंग रेप किया। साथ ही उन्होंने युवती को धमकी दी कि इसका जिक्र किसी से किया तो उसके परिवार को जान से मार देंगे।


Exit mobile version