Site icon

आज और कल की शाम सूफी खुमारी

जयपुर। आज शाम 7 बजे से शहर के सेंट्रल पार्क में हल्की सर्दी की ठिठुरन के साथ खुले आकाश के नीचे दूधिया रोशनी में नहाए सूफी संगीत के निवाये कलाम संगीतप्रेमियों के एहसास बनेंगे। निर्देशक मुजफ्फर अली की ओर से जयपुर में हर साल पेश किए जाने वाले कार्यक्रम की कड़ी में इस बार भी ’जहाने खुसरो’ में भारत और पाकिस्तान के कलाकार कलाम सूफी कलाम प्रस्तुत करेंगे। गौर करने वाली बात है कि सूफियाना कलाम अब उम्रदराज लोगों की पसंद तक सीमित नहीं, युवाओं के जेहन में भी सूफी संगीत के लिए एक खास और ऊंची जगह कायम हो गई है। पर्यटन विभाग और रूमी फाउंडेशन के तहत हो रहे इस कार्यक्रम में आबिदा परवीन, शफकत अली खान सरीखे गायक, टर्की का वर्लिंग दरवेश ग्रुप और जिया नाथ सरीखी नृत्यांगना अपने ’रक्स’ से सूफी खुमारी पेश करेंगे।


Exit mobile version