परेशान हैं ऑटो चालक
ऑटो रिक्शा वाले इन दिनों काफी परेशान हैं। कारण, एक तो शहर में ऑटो पार्क करने के लिए जगह नहीं है। और जहां पार्किंग हैं भी वहां अतिक्रमण हो रहे हैं। ऑटो रिक्शा पार्किंग के लिए आरक्षित स्थानों पर हो रहे अतिक्रमणों के विरोध में ऑटो चालकों ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मेयर के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा गेट से निगम मुख्यालय तक रैली निकालकर विरोध जताया। ऑटो रिक्शा चालकों का आरोप है कि शहर के अधिकतर ऑटो रिक्शा स्टैंड पर अस्थायी अतिक्रमण हो रहे हैं, लेकिन निगम कोई कार्रवाई नहीं करता।
Leave a Reply