Site icon

टर्मिनल टू से हाजी भरेंगे उड़ान

हाजियों के लिए इस बार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से उड़ान की व्यवस्था रहेगी। कारण है रनवे का विस्तार जिसके कारण टर्मिनल वन पर रिनोवशन का काम चल रहा है। हज यात्रा 2012 पर जाने वाले यात्री इस बार एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से नहीं बल्कि टर्मिनल टू से जाएंगे। हालांकि एयरपोर्ट की इस व्यवस्था से हज यात्रियों के लिए रिपोर्टिंग स्थल से एयरपोर्ट की दूरी अधिक हो जाएगी। इसके साथ ही टर्मिनल टू पर यात्री भार भी बढ़ जाएगा, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने ऐसी किसी भी परेशानी से इनकार किया है।


Exit mobile version