Site icon

जांच के बाद ही होगी पोस्टिंग

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (सेकंड लेवल) में चयनित शिक्षकों को अब पुलिस सत्यापन व मेडिकल जांच के बाद ही पोस्टिंग दी जाएगी। जांच में देरी के लिए अभ्यर्थी ही जिम्मेदार होंगे। इसके लिए जिला परिषद व पंचायत समितियों ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए है। पंचायत समितियों ने जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है, उन्हें अपनी ज्वॉइनिंग पर मेडिकल फिटनेस व पुलिस का चरित्र प्रमाणपत्र भी देना होगा। यह प्रमाणपत्र अभी नहीं मांगा गया था। इसके साथ ही उनका दो साल का प्रोबेशनरी पीरियड रहेगा। प्रोबेशनरी पीरियड के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों को 8950 रुपए प्रतिमाह फिक्स वेतन मिलेगा। गौरतलब है कि जिला परिषद ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में सेकंड लेवल पर 314 व प्रथम लेवल पर करीब 200 पदों पर नियुक्ति जारी की थी। इसके बाद सेकंड लेवल में चयनित अभ्यर्थियों को पंचायत समितियों की ओर से पोस्टिंग दी जा रही है। इसको देखते हुए पंचायती राज विभाग ने जिला परिषदों व पंचायत समितियों को दिशानिर्देश जारी किए है।


Exit mobile version