Site icon

एफडीआई के विरोध में जयपुर भी रहा बंद

पूरे देश में भाजपा और सहयोगी दलों की ओर से किया गया बंद जयपुर में भी कारगर रहा। एफडीआई और फयूल कीमतों में की गई बढोतरी के विरोध में भाजपा ने केन्‍द्र सरकार को कोसा। जगह जगह सरकार के नुमाइंदों के पुतले फूंके गए। जयपुर में कई जगह छुटपुट हिंसा की खबरों को छोड दें तो बंद सफल रहा। रिटेल में एफडीआई और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की ओर से गुरूवार को आयोजित बंद का राजस्थान में व्यापक असर देखा जा रहा है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में बंद को व्यापक समर्थन मिला है। बंद के दौरान प्रदेश के कई इलाकों से तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई है। बंद के दौरान राजधानी जयपुर में भाजपाइयों की रैली को पुलिस ने रामगंज बाजार में प्रवेश से रोक दिया। इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल भौमिया और रामगंज थाने के एसएचओ में कहासुनी हो गई जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और नारेबाजी करते हुए पुलिस के साथ उलझ गए।


Exit mobile version