Site icon

अब राजस्थान में गुटखा बैन

आखिरकार सरकार को जनता के आगे घुटने टेकने ही पड़े। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलावाई जिसमें गुटखे के उत्पादन, वितरण, भण्डारण और विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। गजट में अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रतिबन्ध लग जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से स्वप्रेरणा से गुटखा छोडऩे की अपील की है। मंत्रिपरिषद के इस कदम का बीजेपी ने स्वागत किया है। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ के अनुसार गुटखे पर पाबंदी से युवा पीढ़ी कैंसर के खतरे से बच पाएगी। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के बाद भी सरकार पाबंदी लगा नहीं रही थी। अब आम जनता के दबाव में आखिरकार निर्णय लेना ही पड़ा।


Exit mobile version