Site icon

धारीवाल का अजब फरमान

शहर में होने वाले लगभग सभी निर्माण कार्य करवाने से पहले अब अधिकारियों को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से इजाजत लेनी होगी। हाल ही में डक्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव से हुए विवाद के बाद धारीवाल ने नोटशीट जारी कर यह अनोखा फरमान जारी किया है। नोटशीट की मानें तो दस लाख रुपए से अधिक के सभी निर्माण कार्यों की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति तत्काल प्रभाव से जेडीए चेयरमैन से लेनी होगी। यही नहीं पूर्व में जारी टेण्डर की फाइलें भी दोबारा मंजूरी के लिए धारीवाल ने अपने पास मंगवाई है।  ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी काबिना मंत्री ने इस तरह का फरमान जारी कर जेडीए के रोजमर्रा के कामों में हस्तक्षेप किया हो।


Exit mobile version