Site icon

अब हुई बाधा दूर

जयपुर मेट्रो के लिए गले की हड्डी बना न्यू सांगानेर रोड स्थित वेद वाटिका में मेट्रो ट्रैक बनाने के कार्य की बाधा अब दूर होने लगी है। शनिवार को जेएमआरसी के सीएमडी एनसी गोयल ने स्थानीय निवासियों को यहां कार्य शुरू कराने पर राजी कर लिया। इसके बाद यहां एक मकान के ऊपरी हिस्से को तोडऩा शुरू कर दिया गया है। हालांकि इसके बावजूद इन लोगों में मकानों के अलॉटमेंट को लेकर अभी भी नाराजगी है। न्यू सांगानेर रोड से रामनगर मेट्रो स्टेशन के बीच की इस जमीन पर 14 मकान ऐसे हैं जो इस रूट में आ रहे हैं। इन सभी मकानों के मालिकों को लंबे समय से जेएमआरसी यहीं आश्वासन दे रही थी कि उन्हें यहां पास ही स्थित धामाणी गार्डन में जमीन दे दी जाएगी। लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण मेट्रो कार्य में देरी हो रही थी। ऐसे में अब सभी लोगों को स्वेज फार्म पर जमीन के लिए पट्टे दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें मकान बनाने का खर्च दिया जाएगा। इस फैसले के  बाद शनिवार को यहां एक मकान में चल रहे स्कूल भवन को तोडऩे का काम शुरू किया गया है। वेद वाटिका की जमीन पर चार पिलर्स बनाने का काम होगा, जिनमें दो पिलर्स की पाइलिंग हो चुकी है। एक पिलर की पाइलिंग की जा रही है।


Exit mobile version