Site icon

पंडित शर्मा की तीये की बैठक

बुधवार को गुजरात के पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा की तीये की बैठक हुई। शर्मा का सोमवार रात देहांत हो गया था। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ था। पंडित नवलकिशोर शर्मा की तीये की बैठक जनता कॉलोनी के एसजे पब्लिक स्कूल में हुई। शाम चार बजे से पांच बजे तक हुई बैठक में गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल, केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परसराम मदेरणा समेत कई मंत्री, नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी श्रद्धांजलि देने जयपुर आए। पहले उनका पंडित शर्मा के घर आने का कार्यक्रम था, लेकिन वे जयपुर देरी से पहुंचे। तीये की बैठक में महज चार मिनट रुके मोदी वापस गुजरात रवाना हो गए। उनके साथ भाजपा सांसद ओम माथुर भी थे।


Exit mobile version