Site icon

पुनर्वास हो- भाजपा

भारतीय जनता पार्टी को अब एक नया मुद्दा मिल गया है। जैसे ही सरकार ने यह क्लीयर किया कि अमानीशाह नाला विस्थापितों को पुनर्वास नहीं होगा, भाजपा ने मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा ने अमानीशाह नाले के बहाव क्षेत्र में आ रहे परिवारों के पुनर्वास की मांग की है। पार्टी नाले के बहाव क्षेत्र से निर्माण हटाने के पक्ष में तो है और इस काम में वो सरकार की मदद भी करेगी बशर्ते सरकार प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करे। भाजपा के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी के अनुसार जेडीए को बहाव क्षेत्र की जानकारी पहले से थी लेकिन राजनेता और भूमाफियाओं से गठजोड़ कर नाले में निर्माण करवा दिए गए।


Exit mobile version