लग्जरी गाडियों में काली फिल्म लगा कर घूमने वालों की अब खैर नहीं। कम से कम यूनिवर्सिटी में तो वे बे रोकटोक नहीं आ जा सकते। मंगलवार को विशेष अभियान चला कर ऐसी गाडियां रोकी गई। ये कार्रवाई ट्रेफिक पुलिस की थी जिसमें यूनिवर्सिटी प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा। आगामी चुनावों को देखते हुए आचार संहिता लगने के बाद जो सख्ती बरती जा रही है ये उसी के तहत उठाया हुआ कदम था। इस विशेष अभियान में गांधीनगर थाना पुलिस ने भी ट्रेफिक पुलिस का सहयोग किया।
