Site icon

सवाई मानसिंह अस्पताल

sawai-maansingh-hospital

सवाई मानसिंह अस्पताल राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। अपनी स्थापना से इस अस्पताल का उद्देश्य आम आदमी को सस्ता और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना है। अपनी मेडिकल सेवाओं और सुविधाओं से यह राजस्थान का ही नहीं बल्कि भारत के चुनिंदा अस्पतालों में गिना जाता है। इलाज के हर क्षेत्र में एसएमएस अस्पताल एक विशिष्टता लिए हुए है।

पता

सवाई मानसिंह चिकित्सालय
सवाई रामसिंह रोड
जयपुर, राजस्थान।
फोन- 0141-2560291

सामान्य सूचनाएं

यह अस्पताल राजस्थान की राजधानी जयपुर के केंद्रीय भाग में जेएलएन मार्ग और रामसिंह रोड के बीच स्थित है। अजमेरी गेट से यह सिर्फ एक किमी की दूरी पर है। टोंक रोड़ के साथ साथ यह जेएलएन मार्ग से भी आसानी से जुड़ा हुआ है।

मेडिकल स्टाफ-

एसएमएस अस्पताल में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ 255 चिकित्सकों का स्टाफ है। साथ ही मरीजों की समुचित देखभाल के लिए 660 प्रशिक्षित नर्सों की मौजूदगी इस अस्पताल को देश के सबसे बड़े स्टाफ वाले चिकित्सालयों में शुमार करता है।

वार्ड-

चिकित्सालय में कुल 43 वार्ड हैं जिनमें 1563 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।

दूरभाष संपर्क-

मुख्य अधीक्षक- 0141-2565647, 0141- 2515432
सहायक अधीक्षक- 0141-2560291, 0141-2518681

विभिन्न विभाग-

पैथोलॉजिकल विभाग
बायोकेमिकल विभाग
माइक्रो बायोलॉजिकल विभाग
कॉर्डियोलॉजिकल विभाग
इंजियोग्राफिकल विभाग्र
कॉर्डियोथोरोसिस एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग
न्यूरोलॉजिकल विभाग
गैस्ट्रोएन्थ्रोलॉजिकल विभाग
नेफ्रोलॉजिकल विभाग
यूरोलॉजिकल विभाग
पालमॉनरॉलोजिकल विभाग
न्यूकिलर मेडिकल विभाग
ऑप्थॉलोजिकल विभाग
ईएनटी
ब्लड बैंक

आपातकालीन सेवा वार्ड

एसएमएस अस्पताल में चौबीस घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होती हैं। आपातकालीन विभाग में निम्नांकित सेक्शन उपलब्ध हैं-
सीपीआरयू, प्लास्टर सेक्शन, माइनर प्लास्टीक सर्जरी वार्ड, इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर, एक्सरे सेवा, ईसीजी एवं आईसीयू के साथ एक 28 बेड युक्त ऑब्जर्वेशन वार्ड भी यहां उपलब्ध है। खास बात यह है कि इमरजेंसी वार्ड में सभी जीवनदायी औषधियां मरीजों को मुफ्त दी जाती हैं।

सेंट्रल लेबोरेट्री

सवाई मानसिंह अस्पताल में विभिन्न मेडिकल जांचों के लिए एक विश्व स्तरीय सेंट्रल लैब है जहां अत्याधुनिक मशीनों से विभिन्न जांचें की जाती हैं। यहां आकर मरीज बाहरी प्राइवेट और महंगी जांच लैब को अनदेखा कर सकता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 8 अप्रैल से राज्य के सरकारी अस्पतालों में फ्री जांच सुविधाओं के मद्देनजर एसएमएस अस्पताल पर रोगी भार और बढ़ गया है। किंतु अस्पताल प्रशासन रोगियों को बेहतर और सुविधायुक्त जांच व मेडिकल सेवाएं देने के लिए तत्पर है। अस्पताल में निम्नांकित जांचे मुफ्त में की जाती हैं-

एक्स रे, पॅथोलॉजिककल टेस्ट, बायोकेमिकल टेस्ट, माइक्रो बायोलॉजिकल टेस्ट, कॉर्डियोलॉजिकल टेस्ट, एंजियोग्राफिकल टेस्ट, न्यूरोलॉजिकल टेस्ट, गेस्ट्रोएन्थ्रोलॉजिकल टेस्ट, कॉर्डियोथ्योरोसिस एवं वैस्कुलर टेस्ट, नेफ्रॉलॉजिकल टेस्ट, यूरोलॉजिकल टेस्ट, पालमोनारोलॉजिकल टेस्ट, नियोक्लयर मेडिसिन टेस्ट, ऑप्थॉलोजिकल टेस्ट, ईएनटी आदि।

ओपीडी समय सारणी

ग्रीष्मकाल – 1 अप्रैल से 30 सितंबर – सुबह 8 से दोपहर 2 बजे
शीतकाल – 1 अक्टूबर से 31 मार्च – सुबह 9 से अपरान्ह 3 बजे
राजकीय अवकाश –
ग्रीष्मकाल- सुबह 8.30 से 10.30
शीतकाल- सुबह 9.30 से 11.30

आउटडोर सेवाएं

ग्रीष्मकाल – सुबह 8 से 12 बजे, शाम 5 से 7 बजे
शीतकाल – सुबह 9 से दोपहर 1 बजे, शाम 4 से 6 बजे

मरीजों से मिलने का समय

अस्पताल में मरीज के साथ सिर्फ एक परिजन को ही प्रवेश दिया जाता है। लेकिन रोजाना एक निश्चित समयावधि के लिए परिजनों को मरीज से मिलने का अवसर दिया जाता है। मरीज के मित्र व परिजन इस समयावधि में मरीज से मिल सकते हैं-

ग्रीष्मकाल में- शाम 4 से 6 बजे
शीतकाल में- शाम 3 से 5 बजे

लेकिन यह विशेष ध्यान देने योग्य बात है कि अस्पताल में यदि डॉक्टर राउंड पर है तो परिजनों को मरीज से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती। लेकिन अगर मरीज को अस्पताल द्वारा उपलब्ध भोजन सामग्री ग्रहण करने में दिक्कत आती है तो परिजन भोजन समय के दौरान मरीज से मिल सकते हैं।

भोजन अवकाश समय सारणी

नाश्ता-
ग्रीष्मकाल- सुबह 6 से 7 बजे
शीतकाल- सुबह 7 से 8 बजे

दोपहर का भोजन-
ग्रीष्मकाल- दोपहर 12 से 1 बजे
शीतकाल- दोपहर 1 से 2 बजे

रात का भोजन-
ग्रीष्मकाल- शाम 7 से 9 बजे
शीतकाल- शाम 7 से 9 बजे

भुगतान कॉटेज वार्ड

ऐसे मरीज जो जनरल वार्ड में असुविधा महसूस करते हैं वे यहां निश्चित राशि का भुगतान कर अलग कॉटेज भी प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न श्रेणी की कॉटेज संख्या अग्रांकित है-

सुपर डीलक्स एयरकंडीशन कॉटेज – 8
कॉटेज एयरकंडीशन- 10
सामान्य कॉटेज वार्ड – 31
क्यूबिकल कॉटेज – 38
आई-क्यूबिकल- 5

अन्य सेवाएं-

1-किसी सरकारी संगठन के लिए जब स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है तो यहां मेडिकल एग्जामिनेशन निशुल्क अथवा कम से कम चार्ज पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
2-जीवन दायिनी औषधियां मरीजों को मुफ्त अथवा बाजार रेट से बहुत सस्ती उपलब्ध कराई जाती हैं।
3-मरीजों को लाने ले जाने के लिए यहां साढे तीन रुपए प्रति किमी की सस्ती दर से एम्बुलैंस उपलब्ध कराई जाती है। जबकि व्हील चेयर और स्टैचर मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।
4-नई दवा योजना के तहत सभी मरीजों को अस्पताल की ओर से निशुल्क दवाईयां और मुफ्त जांच उपलब्ध कराई जाती है। बीपीएल मरीजों को बहुत ही सस्ती दर पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है। सरकारी सहायताएं भी ऑफर की जाती हैं।
5-मरीजों को बहुत सस्ती दर पर अस्पताल प्रशासन की  ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाता है। गरीब मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है।

जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल अपनी बेहतर सेवाओं और सुविधाओं के साथ साथ मरीजो को निशुल्क इलाज देने के लिए विख्यात है। यह सिर्फ परिसर और स्टाफ के नजरिये से ही नहीं बल्कि सेवाओं के नजरिसे से भी एक बड़ा अस्पताल है।


Exit mobile version