होटल जयपुर इन
Hotel Jaipur Inn
होटल जयपुर इन एक बजट होटल है। लेकिन अपनी बेहतर व्यवस्थाओं और होटल स्टाफ के सौम्य व्यवहार से यह मेहमानों का मन जीत लेता है। मेहमानों के साथ परिवार जैसा माहौल रच लेना इस होटल की खास बात है। वर्ष 1976 में इस होटल की स्थापना की गई थी। भारतीय वायुसेना के एक सेवानिवृत विंग कमांडर ने यह होटल बनवाया था। वर्तमान में उन्हीं की पीढियां होटल सेवा को आगे बढ़ा रही हैं। अपने जन्म से तीन दशक से ज्यादा समय तक बेहतर मेजबानी करने के कारण इस होटल ने हॉस्पिटिलिटी में बड़ा नाम कमाया है।
जयपुर के पॉश इलाके बनीपार्क में स्थित होने के कारण पिंकसिटी के महत्वपूर्ण स्थानों से इस होटल की दूरी कम है। लेकिन शहर के बीच स्थित होकर भी यह होटल आपको एक शांत, सौम्य और शोर रहित हरा भरा वातावरण उपलब्ध कराता है। आप यहां वातानुकूलित और पूर्ण साज-सज्जा युक्त विशाल कमरे, सुंदर उद्यान और हवादार खुले भाग का खूब आनंद ले सकते हैं। होटल की छत से आप जयपुर शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं और अपनी छुट्टियां शांत और सुकून भरे वातावरण में बिता सकते हैं।
लोकेशन : बी-17, शिव मार्ग, बनी पार्क, जयपुर।
होटल प्रबंधन द्वारा मेहमानों का परंपरागत और पारिवारिक तरीके से स्वागत किया जाता है। होटल में मेहमानों के लिए अतिथि लाउंज, इसके अलावा आयरन, डिब्बा बंद पानी और हेयर ड्रायर रिसेप्शन पर उपलब्ध है, अतिथियों के लिए यहां इंडोर खेलों की व्यवस्था, इंटरनेट कक्ष, लांड्री, लाइब्रेरी, निशुल्क सामान भंडारण, हाईस्पीड वाई फाई और रूफटॉप टैरेस उपलब्ध है।
मेहमानों का यहां बहुत ही पारिवारिक ढंग से स्वागत सत्कार और सेवा की जाती है। होटल प्रबंधन की ओर से मेहमाननवाजी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती। यहां के जय कैफे एक सेल्फ सर्विस वाला कैफै है जहां आप चाय कॉफी और नाश्ता कर सकते हैं। इसके अलावा मेहमानों की मांग पर यात्रा सलाह, किराए पर टैक्सी और मुद्रा विनिमय की सुविधाएं भी हैं।
मेहमानों का खास खयाल रखने के लिए आयुर्वेदिक मालिश, स्पॉ, बॉडी मसाज, सोना स्नान और योगा इंस्ट्रक्टर की व्यवस्था की जाती है। साथ ही मेहमानों को लाने और ड्रॉप करने की व्यवस्थाएं भी मुफ्त हैं।
खास बात यह है कि होटल में मेहमानों को जयपुर का हुनर सिखाने के लिए कक्षाओं का भी आयोजन किया जाता है। इन कक्षाओं में जयपुर की ब्ल्यू पॉटरी, चांदी के आभूषण बनाना, हिंदी भाषा, ब्लॉक प्रिंटिंग, हैंडमेड पेपर और जय कैफे में राजस्थानी व्यंजन बनाना सिखाया जाता है। मेहमानों के लिए पोलो मैच देखने और आमेर में हाथी सवारी करने की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा गोल्फ, जयपुर की मेहंदी, जयपुर के दर्शनीय स्थानों की सैर, घोडे और ऊंट की सवारी, जवाहर कला केंद्र विजिट आदि की व्यवस्थाएं भी की जाती है।
होटल प्रबंधन की ओर से मेहमानों के लिए प्रतिदिन 3 घंटे जयपुर शहर की सैर की व्यवस्था की जाती है। मेहमानों के लिए गाईड की व्यवस्था के साथ साथ जयपुर के महत्वपूर्ण स्मारकों का अवलोकन करना इस यात्रा में शामिल है।
