कला जयपुर समारोह

फादर्स डे पर यूनिसेफ द्वारा फोटो एग्जिबिशन का आयोजन

Photo Exhibition organized by UNICEF on Father's Day


जयपुर 19 जून 2022
अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे पर बच्चों की परवरिश में “खाना, खेल, प्यार” के तीन मूल मंत्र सहित पिता की भूमिका पर चयनित फोटोग्राफ की अनूठी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर कला केंद्र में 19 जून प्रातः 11:00 बजे से आगाज होगा | प्रदर्शनी का शुभारंभ कला, शिक्षा एवं कला सांस्कृतिक मंत्री बीड़ी कला द्वारा किया जाएगा |

राजस्थान यूनिसेफ एवं लोक संवाद संस्थान में 14 से 24 आयु वर्ग के युवाओं से पिता को प्रथम गुरु बताते हुए भावनात्मक बॉन्डिंग के छाया चित्रों के बारे में प्रतिष्ठित आमंत्रित की थी इस विषय पर दो दिवसीय वेबीनार का भी आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध छाया कार सुधीर कासलीवाल, प्रोफेसर हिमांशु व्यास, महेश स्वामी, पुरुषोत्तम दिवाकर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित स्टोरी टेलर सेउंग किम, विक्रम श्रीधर द्वारा इस विषय पर जानकारी प्रदान की गई, वेबीनार का संचालन द्वारा तबीना अंजुम किया गया |

वेबीनार में देश भर से 400 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया एवं 200 से अधिक छायाचित्र प्रदर्शनी के लिए प्राप्त हुए|
लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि जूरी पैनल के माध्यम से 30 छाया चित्रों का चयन करके प्रदर्शित किया जा रहा है |

यूनिसेफ राजस्थान प्रमुख इसाबेल बार्डेम ने बताया कि बच्चे के जीवन में पिता की भूमिका मां समान होती है बच्चे की परवरिश से लालन-पालन में पिता की भूमिका भी उतनी ही होती है जितनी की एक मां की होती है| बच्चे की परवरिश एवं उसके भविष्य को संवारने में पिता की भूमिका को अहम बताया गया है |

प्रदर्शनी 19 जून से 21 जून 2022 तक प्रातः 11:00 से 7:30 तक जवाहर कला केंद्र के सुरेखा कला में की जाएगी | चयनित छायाचित्रों को राज्य के पंचायती ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद्र मीणा द्वारा सम्मानित किया जाएगा |

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading