Site icon

वरिष्ठ मीडिया एवं जनसंपर्क विशेषज्ञ – रविशंकर शर्मा

वरिष्ठ मीडिया एवं जनसंपर्क विशेषज्ञ श्री रविशंकर शर्मा राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम से सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी हैं‌।

एम ए(अंग्रेजी ), एम काॅम ( इकाॅनामिक एडमिनिस्ट्रेशन ), हिन्दी साहित्य रत्न तथा पत्रकारिता में डिप्लोमा की उपाधि प्राप्त श्री रविशंकर शर्मा को मुद्रण, पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विधा में 46 वर्ष से अधिक अवधि का गहन अनुभव है। श्री शर्मा ने लगभग 7 वर्षों तक मासिक ‘कृषि विकास' एवं साप्ताहिक ‘ सहकार दर्शक' का सम्पादन किया। राजस्थान राज्य विद्युत मंडल और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम जैसे जनोपयोगी उपक्रमों में जनसंपर्क अधिकारी रहे श्री शर्मा ने कुशलतापूर्वक जनसंपर्क कर्म निष्पादन के साथ निगम की गृह पत्रिका ‘ विद्युत उत्पादन संवाद ‘ सहित अन्य सूचना प्रसार सामग्री का लेखन,सम्पादन,प्रकाशन व प्रसारण किया।

श्री शर्मा वर्तमान में ” पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया जयपुर चैप्टर ” के सचिव है,तथा गत 4 वर्षों से भी अधिक समय से पी आर एस आई की नेशनल काउंसिल में जयपुर चैप्टर के प्रतिनिधि हैं।

जनसंपर्क कर्म को पूर्ण तन्मयता एवं निष्ठा से समर्पित श्री शर्मा ने बैंगकॉक ( थाईलैंड ) में आयोजित इण्डो- थाई अन्तरराष्ट्रीय पब्लिक रिलेशन्स काॅन्फ्रेंस सहित देश के विभिन्न नगरों में सम्पन्न 12 ” आॅल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स काॅन्फ्रेंस ” में सक्रियता से भाग लिया है।

श्री रविशंकर शर्मा रोटरी क्लब तथा अन्य अनेक संस्थाओं के सेवा कार्यों में उत्साहपूर्वक सहयोग करते हैं।श्री शर्मा लगभग 6 वर्षों तक राजस्थान राज्य विद्युत मंडल कर्मचारी कल्याण कोष समिति के अध्यक्ष रहें हैं।


Exit mobile version