– 20 से अधिक वर्षों से जनसम्पर्क क्षेत्र में सक्रिय है। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता।
– वर्तमान में महात्मा गांधी मेडीकल यूनिवर्सिटी में निदेशक मार्केटिंग एन्ड जनसम्पर्क के पद पर कार्यरत।
– मेडिकल पीआर में सिद्ध-हस्त एवं 17 वर्षों का अनुभव।
– स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में समाचार, लेख आदि सभी हिंदी, अंग्रेज़ी अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित। वर्ष 2015 में अपने कुशल पीआर के जरिये अपने संस्थान को 13 बार फ्रंट पेज पर स्थान दिलाने में कामयाब रहे।
– कैडेवर अंगदान और ननग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में जनजागरूकता के लिए महती प्रयास किये है।
– जयपुर में महात्मा गांधी अस्पताल, हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल, फोर्टिस, मेट्रो मास, ईएचसीसी जैसे निजी अस्पतालों की स्थापना तथा सफल संचालन में अहम भागीदारी।
– 1455 से अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से राज्यभर के सवा पांच लाख से अधिक रोगियों को स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञों के सेवाएं उपलब्ध करायी।
– जनसम्पर्क में सोशल मीडिया पर इवेंट्स व ख़बरों के जरिये अति सक्रिय।
– PRSI में दस वर्षों से सक्रिय। आप उपाध्यक्ष भी रहे, वर्तमान में कार्यकारिणी सदस्य है।