Site icon

‌‌‌जयपुर में सेलिब्रिटी

celebrities-in-jaipur-

आपने जयपुर का मशहूर सिनेमाहॉल राजमंदिर देखा होगा। यहां के मुख्य हॉल में आपको एक गोलाकार सजावटी टेबल पर देश और विदेश की ख्यातनाम हस्तियों के मैसेज उनके हस्ताक्षर के साथ आपने जरूर देखे होंगे। राजनीति, सिनेमा और खेलों के दुनिया के इन सेलिब्रिटी ने यहां जयपुर और इस सिनेमाहॉल के बारे में अपने विचार लिखे हैं। सभी लेखों का सार यही है कि जयपुर एक खूबसूरत शहर है और इस शहर में वह वह माद्दा है कि यह देश और दुनिया के सेलिब्रिटीज को अपनी ओर आकर्षित कर सके। जयपुर में समय समय पर सिनेमा और खेलों की ख्यातनाम हस्तियां आती हैं और जयपुर के बारे में अपने विचार भी प्रकट करती हैं।

कुछ हस्तियां तो जयपुर की ही पैदाइश हैं। इस सुंदर शहर ने खेल, सिनेमा, संगीत, कला, विज्ञान और साहित्य की अनेक हस्तियों को पाला पोसा है। इसकी गलियों में खेलकर ही, मंचों पर जूझकर ही इरफान जैसे अभिनेताओं ने विश्व मंच पर अलग और अहम स्थान हासिल किया है। बिरजू महाराज सरीखे कलाविज्ञों को अपनी आबोहवा में घोलकर रखने वाला यह शहर दिल खोलकर देशी विदेशी हस्तियों का स्वागत करता है। इस शहर के स्वागत करने के इतिहास की ओर झांकें तो मालूम होगा कि इस शहर का नाम पिंकसिटी क्यों रखा गया है। जयपुर की खूबसूरती को फिल्माने के लिए यहां समय समय पर भव्य सेट भी लगते रहे हैं और गलियों में कैमरे में खूबसूरत नजारे भी कैद किए गए हैं। अमेरिका में मशहूर टीवी प्रोग्राम की होस्ट ओप्रां भी यहां आकर अभिभूत हो गईं। जयपुर के मालवीयनगर में अपना बचपन और किशोरवय गुजार चुके अभिनेता राजीव खंडेलवाल मुंबई में रहकर भी जयपुर को दिल में ताजा रखते हैं। जयपुर आकर कई सेलिब्रिटीज ने जयपुर के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं। आईये जानते हैं कि क्या सोचते हैं ये सितारे जयपुर के बारे में-

शिबानी कश्यप : सिंगर

28 मार्च को विख्यात बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर आई। इस मौके पर उन्होंने जयपुर के बारे में कहा- ’जयपुर बहुत खूबसूरत शहर है। यहां का हैरिटेज लुक मुझे बहुत पसंद है। साथ ही यहां का खाना भी बहुत टेस्टी होता है। मेरा यहां बार बार आने का मन करता है।’

अजय देवगन : अभिनेता

अपनी आगामी फिल्म ’हिम्मतवाला’ के हिट होने की दुआ करने के लिए अभिनेता अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ 28 मार्च को जयपुर आए। यहां उन्होंने एक पंडित के सान्निध्य में पूजा की और फिल्म की सफलता की कामना की। गौरतलब है कि अजय देवगन जयपुर को शुभ शहर मानते हैं और उनका मानना है कि जयपुर में की गई पूजा-अर्चना से उन्हें लाभ मिलता है।

विपिन शर्मा : अभिनेता

फिल्म ’तारे जमीन पर’ बच्चे के पिता और ’पानसिंह तोमर’ में पुलिस अधिकारी का रोल निभाकर सुर्खियों में आए अभिनेता विपिन शर्मा 28 मार्च को जयपुर में थे। उन्होंने जयपुर के बारे में कहा कि-
’जयपुर का थिएटर बहुत अच्छा है। यहां काफी प्रतिभाएं हैं। लेकिन युवाओं को आंख बंद कर मुंबई नहीं जाना चाहिए। मुंबई जाने से पहले अभिनय का अनुभव बहुत जरूरी है। साथ ही मैं बताना चाहूंगा कि मुंबई में कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं तो अभिनय सिखाने के नाम पर केवल पैसा कमाते हैं।’

राहुल द्रविड़: क्रिकेटर

शॉपिंग मॉल आदि तो हर सिटी में होते हैं, लेकिन इस शहर से हेरिटेज और कल्चर जुड़ा हुआ है, जो मुझे प्रभावित करता है। जयपुर का क्राउड बहुत फैसनेट करता है। एसएमएस स्टेडियम का ग्राउंड और वहां फेसेलिटी बहुत अच्छी हैं। मैने जयपुर के लोकल कुजिन का खूब स्वाद लिया है, जो वाकई टेस्टी है। मुझे शॉपिंग मॉल नहीं बल्कि आमेर फोर्ट जाना पसंद है।

बॉबी देओल : अभिनेता

मैं जयपुर बचपन से आ रहा हूं। पापा और मेरी कई फिल्मों की शूटिंग जयपुर में हुई है। जब भी जयपुर का जिक्र होता है तो यहां के खाने, खास तौर से घेवर का स्वाद याद आ जाता है।

‌‌‌गीता कपूर- कोरियोग्राफर

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और रियलिटी शो में जज गीता कपूर मंगलवार को जयपुर में थीं। वे यहां एक अवार्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने आईं थी। जयपुर में उन्होंने सवाईमानसिंह स्टेडियम में रॉयल्स और दिल्ली का मैच भी देखा। बच्चों में गीता मां के नाम से मशहूर गीता कपूर ने इस मौके पर डांस और रियलिटी शोज पर अपने विचार भी अभिव्यक्त किए। उनके शब्दों में ’जज की भूमिका को कॅरियर के रूप में नहीं देखा जा सकता। इसके लिए काफी काम करना पडता है। फिर वही अनुभव जज बनाता है। जज होने  के नाते किसी को सलेक्ट करना पडता है किसी को रिजेक्ट, इसका ये मतलब नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया। आपको जो मिलना होगा वही मिलेगा। एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है। बस जिंदगी को भरपूर जीना चाहिए। जज के कुछ कह देने पर या रिजेक्ट कर देने पर अवसाद से ग्रस्त नहीं होना चाहिए या कुछ गलत नहीं करना चाहिए। इसमें अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे प्रतिभाओं को गाइड करें और उन्हें समझाएं। आजकल सभी तरह के डांस फोर्म्स को पसंद किए जा रहे हैं। रियलिटी शो में जब कोई गलत डांस करता है या माहौल खराब होता है तो हम उसे रोक देते हैं।

‌‌‌शेफाली जरीवाला – डांसर

’कांटा लगा’ पॉप गीत से रातों रात स्टार बनी डांसर शेफाली जरीवाला मंगलवार को जयपुर में थी। वे यहां एक इवेंट में परफोर्मेंस देने यहां आई थी। इस मौके पर उन्होंने अपने कॅरियर से संबंधित बहुत सी बातें शेयर की। उन्होंने कहा ’ जो भी काम करो परफेक्टली करो, वरना मत करो। यही वजह है मैं अभिनय की ओर रुख नहीं कर रही हूं। एक दिन मैं भी बड़े परदे पर आऊंगी, लेकिन पूरी तैयारी के साथ। फिलहाल मैं अपना वक्त ले रही हूं।’ डांस रियलिटी शो ’नच बलिए श्रीमान वर्सेज श्रीमती’ में इन दिनों अपने डांस का जलवा दिखा रही शेफाली का कहना है कि ’स्टेज शो से ज्यादा नर्वसनेस टीवी शो में होती है। स्टेज और रियलिटी शो में रीटेक नहीं होते।’ उन्होंने कांटा लगा गीत जैसी सफलता किसी दूसरे गाने में नहीं मिलने पर उन्होंने कहा ’इतिहास एक बार ही क्रिएट होता है, मुझे खुशी है मेरा पहला ही गाना हिट हो गया।’ उन्होंने हॉलिवुड में एक के बाद एक आ रहे आइटम नंबर्स पर कहा ’ मुझे अच्छे ऑफर का इंतजार है, ’धक धक करने लगा’ जैसे गाने पर डांस करने की इच्छा है।

प्रीति जिंटा – बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा बुधवार 8 मई को अपने फिल्म ’इश्क इन पेरिस’ का प्रमोशन करने जयपुर आई। इस मौके पर उन्होंने कहा ’ भारत ने खूब तरक्की की है लेकिन दुनिया की नजर में हमारी छवि अच्छी नहीं है। विेदेश से मेरी एक फ्रेंड आईपीएल के मैच देखने आने वाली थी लेकिन दिल्ली गैंग रेप के बारे मे सुनकर वे डर गई और आने से इनकार कर दिया।’ उन्होंने फिल्मों में लंबे गैप के बाद आने को लेकर कहा कि ’काफी साल आईपीएल में बिजी थी। कंपनी के साथ टीम को प्रमोट कर रही थी। जैसे ही थोड़ा अवकाश मिला और ’इश्क इन पेरिस’ की। फिल्म में रेहान मलिक को हीरो लिए जाने पर कहा कि ’यह स्टोरी की डिमांड थी। फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।’ आईपीएल में पंजाब के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा ’इस बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन पिछले मैच में मिलर की शानदार पारी देखने के बाद नई उम्मीद जगी है।’

तुषार कपूर – बॉलीवुड अभिनेता

जयपुर में ’राजस्थान फैशन वीक’ में शिरकत करने आए बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने गुलाबी नगरी में रैंप पर कैटवॉक कर सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा ’ मैं अपने दोस्तों के लिए रैंप पर चलता हूं।’ अपनी फिल्मों के बारे में उन्होंनें कहा ’ जुलाई में मेरी कॉमेडी मूवी बजाते रहो रिलीज होगी। शूटआउट एट वडाला की सफलता से काफी उत्साहित हूं। मूवी में काम करके काफी कुछ सीखने को मिला।’ पिता जीतेंद्र के बारे में उन्होंने कहा ’वे बिजनेस में बिजी हैं, इसलिए टीवी या फिल्मों में नहीं आ पा रहे हैं।’

आर माधवन – बॉलीवुड अभिनेता

जयपुर में ’राजस्थान फैशन वीक’ में आर माधवन ने भी हिस्सेदारी की और रैंप पर कैटवॉक भी किया। थ्री इडियट से युवाओं के दिलों में छाने वाले माधवन ने कहा ’मैं आमिर की तरह कम और क्वालिटी की फिल्में करना चाहता हूं। बॉलीवुड देश के अन्य फिल्म इंडस्ट्री की अपेक्षा टैक्नीकली मजबूत है। मैं समय समय पर रैंप पर उतरता रहता हूं। चैरिटी के लिए फैशन शो करना मुझे अच्छा लगता है।’

उषा उत्थुप – पॉप गायिका

जयपुर में सोमवार 20 मई को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आई पॉप गायिका उषा उत्थुप मीडिया से रूबरू हुई और अपने जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं को सबके सामने रखा। उन्हें जयपुर की चूड़ियां खास तौर से पसंद हैं। उन्होंने कहा ’मेरे पास दस हजार चूड़ियों का कलेक्शन है, और अब इस कलेक्शन में जयपुर का स्टाइल भी शामिल हो गया है।’ उन्होंने कहा ’मैं भारत की 18 भाषाओं में गीत गाती हूं। यूं तो हिंदुस्तान की हर भाषा मुझे प्रिय है लेकिन पंजाबी गीत गाना जहां आसान होता है वहीं मलयालमी गाना थोड़ा कठिन है। हाल ही मे मैंने मराठी फिल्म ’खो-खो’ के लिए एक गीत गाया है। उन्होंने कहा ’मैं एक स्टेज परफोर्मर हूं और स्टेज परफोर्म में कोई रीटेक नहीं होता, इसलिए मुझे पूरी मेहनत और तैयारी के साथ स्टेज पर उतरना होता है।’ उषा की साड़ी, बिंदी, बैंगल्स, बालों में सजे फूल और रिबॉक शूज स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं।

मोनिका बेदी – बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी मंगलवार 21 मई को जयपुर में थीं। वे यहां ऑटो एलपीजी स्टेशन के उद्घाटन के लिए आई थीं। मोनिका बेदी ने लगभग 25 फिल्मों में काम किया है लेकिन वे अबू सलेम की  महिला मित्र के तौर पर कुख्यात भी हुई और गिरफ्तार भी। इसके बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और एक बार फिर अभिनय के क्षेत्र में लौट आईं। जयपुर में उन्होंने अपने जीवन के कुछ पहलुओं और जयपुर के बारे में चर्चा की। मोनिका ने बताया कि ’हम बचपन में जयपुर में छुटि्टयां बिताने आए थे,  मेरी एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी जयपुर में हुई थी। जयपुर की फिजां में पूरे हिंदुस्तान की महक और रंगों का अहसास होता है।’ मोनिका बेदी इन दिनों टीवी पर संजय लीला भंसाली के धारावाहिक ’सरस्वतीचंद्र’ में नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं।

अनिल शर्मा- बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर

’गदर’, ’अपने’ और ’वीर’ जैसे फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा रविवार 2 जून को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर आए थे। इस मौके पर अनिल ने जयपुर से अपना जुड़ाव बयान किया। उन्होंने कहा ’मैने यहां कई फिल्मों की शूटिंग की है। अब तो ऐसा लगता है जैसे मैं यहां का चप्पा चप्पा जानता हूं। मैं हमेशा खुद को काम में बिजी रखने की कोशिश करता हूं। वैसे मेरा मानना है कि जिस काम में आनंद आता है उसमें छुट्टी की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि कई बार छुट्टी से बोरियत होने लगती है।’ अनिल की आने वाली फिल्म है ’सिंह साहब-द ग्रेट’ इस फिल्म में भी उनके पसंदीदा एक्टर सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे।

नेहा धूपिया : बॉलीवुड अभिनेत्री

जयपुर में गुरूवार 27 जून को रेडियो टैक्सी सेवा मेरू कैब्स की लांचिंग के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने फैंस से रूबरू हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि एक्टर्स कभी कैब में ट्रैवल नहीं करते। लेकिन ऐसा नहीं है। हमें भी कैब या ऑटो की सर्विस लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अब ओटोग्राफ से काम नहीं चलता। बल्कि डाइवर एक्टर्स को देखकर किराया डबल कर देते हैं। अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि सितंबर और अक्टूबर में मेरी दो फिल्में ’अंगुली’ और ’संता बंता’ आ रही हैं। इसमें मैने करन जौहर और बोमन ईरानी के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूं। छुटि्टयां बिताने अक्सर जयपुर आती रही हूं। आज भी यह मेरे लिए दुनिया की सबसे प्यारी सिटी है।

अनुपम खेर : बॉलीवुड अभिनेता

रविवार को एक कार्यक्रम में एकल अभिनय करने आए अभिनेता अनुपम खेर ने अपने जीवन के कुछ अनछुए पहलू उजागर किए। उन्होंने कहा ’लोग अपनी फेलियर के बारे में बात करने से डरते हैं, जबकि मुझे अपनी असफलताओं पर बात करना रूचिकर लगता है। क्योंकि बचपन में ही मेरे पिताजी ने फेलियर का डर निकाल दिया था। सक्सेस पर बात करने से बोरियत महसूस करता हूं।’ अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अनुपम ने कहा कि ’जब मैं मुंबई में संघर्ष कर रहा था तो मैने अपने दादाजी को लैटर में लिखा कि मैं मुंबई छोडकर वापस आ रहा हूं। इसपर उनका जवाब आया कि तुम एक-डेढ साल मुंबई में संघर्ष कर चुके हो, कुछ समय अभी और वहीं रहो। हो सकता है तुमको अच्छा काम मिल जाए। वैसे भी भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता।’ शिमला से मुंबई पहुंचने की कहानी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ’छोटे शहर में इंसान सपने देखता है और अपने सपने को हासिल करने की उसकी दौड शुरू होती है। मेरी यही दौड़ मुझे मुंबई ले आई।’


Exit mobile version