व्यक्तित्व Hindi

‌‌‌जयपुर में सेलिब्रिटी

celebrities-in-jaipur-

आपने जयपुर का मशहूर सिनेमाहॉल राजमंदिर देखा होगा। यहां के मुख्य हॉल में आपको एक गोलाकार सजावटी टेबल पर देश और विदेश की ख्यातनाम हस्तियों के मैसेज उनके हस्ताक्षर के साथ आपने जरूर देखे होंगे। राजनीति, सिनेमा और खेलों के दुनिया के इन सेलिब्रिटी ने यहां जयपुर और इस सिनेमाहॉल के बारे में अपने विचार लिखे हैं। सभी लेखों का सार यही है कि जयपुर एक खूबसूरत शहर है और इस शहर में वह वह माद्दा है कि यह देश और दुनिया के सेलिब्रिटीज को अपनी ओर आकर्षित कर सके। जयपुर में समय समय पर सिनेमा और खेलों की ख्यातनाम हस्तियां आती हैं और जयपुर के बारे में अपने विचार भी प्रकट करती हैं।

कुछ हस्तियां तो जयपुर की ही पैदाइश हैं। इस सुंदर शहर ने खेल, सिनेमा, संगीत, कला, विज्ञान और साहित्य की अनेक हस्तियों को पाला पोसा है। इसकी गलियों में खेलकर ही, मंचों पर जूझकर ही इरफान जैसे अभिनेताओं ने विश्व मंच पर अलग और अहम स्थान हासिल किया है। बिरजू महाराज सरीखे कलाविज्ञों को अपनी आबोहवा में घोलकर रखने वाला यह शहर दिल खोलकर देशी विदेशी हस्तियों का स्वागत करता है। इस शहर के स्वागत करने के इतिहास की ओर झांकें तो मालूम होगा कि इस शहर का नाम पिंकसिटी क्यों रखा गया है। जयपुर की खूबसूरती को फिल्माने के लिए यहां समय समय पर भव्य सेट भी लगते रहे हैं और गलियों में कैमरे में खूबसूरत नजारे भी कैद किए गए हैं। अमेरिका में मशहूर टीवी प्रोग्राम की होस्ट ओप्रां भी यहां आकर अभिभूत हो गईं। जयपुर के मालवीयनगर में अपना बचपन और किशोरवय गुजार चुके अभिनेता राजीव खंडेलवाल मुंबई में रहकर भी जयपुर को दिल में ताजा रखते हैं। जयपुर आकर कई सेलिब्रिटीज ने जयपुर के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं। आईये जानते हैं कि क्या सोचते हैं ये सितारे जयपुर के बारे में-

शिबानी कश्यप : सिंगर

28 मार्च को विख्यात बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर आई। इस मौके पर उन्होंने जयपुर के बारे में कहा- ’जयपुर बहुत खूबसूरत शहर है। यहां का हैरिटेज लुक मुझे बहुत पसंद है। साथ ही यहां का खाना भी बहुत टेस्टी होता है। मेरा यहां बार बार आने का मन करता है।’

अजय देवगन : अभिनेता

अपनी आगामी फिल्म ’हिम्मतवाला’ के हिट होने की दुआ करने के लिए अभिनेता अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ 28 मार्च को जयपुर आए। यहां उन्होंने एक पंडित के सान्निध्य में पूजा की और फिल्म की सफलता की कामना की। गौरतलब है कि अजय देवगन जयपुर को शुभ शहर मानते हैं और उनका मानना है कि जयपुर में की गई पूजा-अर्चना से उन्हें लाभ मिलता है।

विपिन शर्मा : अभिनेता

फिल्म ’तारे जमीन पर’ बच्चे के पिता और ’पानसिंह तोमर’ में पुलिस अधिकारी का रोल निभाकर सुर्खियों में आए अभिनेता विपिन शर्मा 28 मार्च को जयपुर में थे। उन्होंने जयपुर के बारे में कहा कि-
’जयपुर का थिएटर बहुत अच्छा है। यहां काफी प्रतिभाएं हैं। लेकिन युवाओं को आंख बंद कर मुंबई नहीं जाना चाहिए। मुंबई जाने से पहले अभिनय का अनुभव बहुत जरूरी है। साथ ही मैं बताना चाहूंगा कि मुंबई में कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं तो अभिनय सिखाने के नाम पर केवल पैसा कमाते हैं।’

राहुल द्रविड़: क्रिकेटर

शॉपिंग मॉल आदि तो हर सिटी में होते हैं, लेकिन इस शहर से हेरिटेज और कल्चर जुड़ा हुआ है, जो मुझे प्रभावित करता है। जयपुर का क्राउड बहुत फैसनेट करता है। एसएमएस स्टेडियम का ग्राउंड और वहां फेसेलिटी बहुत अच्छी हैं। मैने जयपुर के लोकल कुजिन का खूब स्वाद लिया है, जो वाकई टेस्टी है। मुझे शॉपिंग मॉल नहीं बल्कि आमेर फोर्ट जाना पसंद है।

बॉबी देओल : अभिनेता

मैं जयपुर बचपन से आ रहा हूं। पापा और मेरी कई फिल्मों की शूटिंग जयपुर में हुई है। जब भी जयपुर का जिक्र होता है तो यहां के खाने, खास तौर से घेवर का स्वाद याद आ जाता है।

‌‌‌गीता कपूर- कोरियोग्राफर

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और रियलिटी शो में जज गीता कपूर मंगलवार को जयपुर में थीं। वे यहां एक अवार्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने आईं थी। जयपुर में उन्होंने सवाईमानसिंह स्टेडियम में रॉयल्स और दिल्ली का मैच भी देखा। बच्चों में गीता मां के नाम से मशहूर गीता कपूर ने इस मौके पर डांस और रियलिटी शोज पर अपने विचार भी अभिव्यक्त किए। उनके शब्दों में ’जज की भूमिका को कॅरियर के रूप में नहीं देखा जा सकता। इसके लिए काफी काम करना पडता है। फिर वही अनुभव जज बनाता है। जज होने  के नाते किसी को सलेक्ट करना पडता है किसी को रिजेक्ट, इसका ये मतलब नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया। आपको जो मिलना होगा वही मिलेगा। एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है। बस जिंदगी को भरपूर जीना चाहिए। जज के कुछ कह देने पर या रिजेक्ट कर देने पर अवसाद से ग्रस्त नहीं होना चाहिए या कुछ गलत नहीं करना चाहिए। इसमें अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे प्रतिभाओं को गाइड करें और उन्हें समझाएं। आजकल सभी तरह के डांस फोर्म्स को पसंद किए जा रहे हैं। रियलिटी शो में जब कोई गलत डांस करता है या माहौल खराब होता है तो हम उसे रोक देते हैं।

‌‌‌शेफाली जरीवाला – डांसर

’कांटा लगा’ पॉप गीत से रातों रात स्टार बनी डांसर शेफाली जरीवाला मंगलवार को जयपुर में थी। वे यहां एक इवेंट में परफोर्मेंस देने यहां आई थी। इस मौके पर उन्होंने अपने कॅरियर से संबंधित बहुत सी बातें शेयर की। उन्होंने कहा ’ जो भी काम करो परफेक्टली करो, वरना मत करो। यही वजह है मैं अभिनय की ओर रुख नहीं कर रही हूं। एक दिन मैं भी बड़े परदे पर आऊंगी, लेकिन पूरी तैयारी के साथ। फिलहाल मैं अपना वक्त ले रही हूं।’ डांस रियलिटी शो ’नच बलिए श्रीमान वर्सेज श्रीमती’ में इन दिनों अपने डांस का जलवा दिखा रही शेफाली का कहना है कि ’स्टेज शो से ज्यादा नर्वसनेस टीवी शो में होती है। स्टेज और रियलिटी शो में रीटेक नहीं होते।’ उन्होंने कांटा लगा गीत जैसी सफलता किसी दूसरे गाने में नहीं मिलने पर उन्होंने कहा ’इतिहास एक बार ही क्रिएट होता है, मुझे खुशी है मेरा पहला ही गाना हिट हो गया।’ उन्होंने हॉलिवुड में एक के बाद एक आ रहे आइटम नंबर्स पर कहा ’ मुझे अच्छे ऑफर का इंतजार है, ’धक धक करने लगा’ जैसे गाने पर डांस करने की इच्छा है।

प्रीति जिंटा – बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा बुधवार 8 मई को अपने फिल्म ’इश्क इन पेरिस’ का प्रमोशन करने जयपुर आई। इस मौके पर उन्होंने कहा ’ भारत ने खूब तरक्की की है लेकिन दुनिया की नजर में हमारी छवि अच्छी नहीं है। विेदेश से मेरी एक फ्रेंड आईपीएल के मैच देखने आने वाली थी लेकिन दिल्ली गैंग रेप के बारे मे सुनकर वे डर गई और आने से इनकार कर दिया।’ उन्होंने फिल्मों में लंबे गैप के बाद आने को लेकर कहा कि ’काफी साल आईपीएल में बिजी थी। कंपनी के साथ टीम को प्रमोट कर रही थी। जैसे ही थोड़ा अवकाश मिला और ’इश्क इन पेरिस’ की। फिल्म में रेहान मलिक को हीरो लिए जाने पर कहा कि ’यह स्टोरी की डिमांड थी। फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।’ आईपीएल में पंजाब के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा ’इस बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन पिछले मैच में मिलर की शानदार पारी देखने के बाद नई उम्मीद जगी है।’

तुषार कपूर – बॉलीवुड अभिनेता

जयपुर में ’राजस्थान फैशन वीक’ में शिरकत करने आए बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने गुलाबी नगरी में रैंप पर कैटवॉक कर सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा ’ मैं अपने दोस्तों के लिए रैंप पर चलता हूं।’ अपनी फिल्मों के बारे में उन्होंनें कहा ’ जुलाई में मेरी कॉमेडी मूवी बजाते रहो रिलीज होगी। शूटआउट एट वडाला की सफलता से काफी उत्साहित हूं। मूवी में काम करके काफी कुछ सीखने को मिला।’ पिता जीतेंद्र के बारे में उन्होंने कहा ’वे बिजनेस में बिजी हैं, इसलिए टीवी या फिल्मों में नहीं आ पा रहे हैं।’

आर माधवन – बॉलीवुड अभिनेता

जयपुर में ’राजस्थान फैशन वीक’ में आर माधवन ने भी हिस्सेदारी की और रैंप पर कैटवॉक भी किया। थ्री इडियट से युवाओं के दिलों में छाने वाले माधवन ने कहा ’मैं आमिर की तरह कम और क्वालिटी की फिल्में करना चाहता हूं। बॉलीवुड देश के अन्य फिल्म इंडस्ट्री की अपेक्षा टैक्नीकली मजबूत है। मैं समय समय पर रैंप पर उतरता रहता हूं। चैरिटी के लिए फैशन शो करना मुझे अच्छा लगता है।’

उषा उत्थुप – पॉप गायिका

जयपुर में सोमवार 20 मई को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आई पॉप गायिका उषा उत्थुप मीडिया से रूबरू हुई और अपने जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं को सबके सामने रखा। उन्हें जयपुर की चूड़ियां खास तौर से पसंद हैं। उन्होंने कहा ’मेरे पास दस हजार चूड़ियों का कलेक्शन है, और अब इस कलेक्शन में जयपुर का स्टाइल भी शामिल हो गया है।’ उन्होंने कहा ’मैं भारत की 18 भाषाओं में गीत गाती हूं। यूं तो हिंदुस्तान की हर भाषा मुझे प्रिय है लेकिन पंजाबी गीत गाना जहां आसान होता है वहीं मलयालमी गाना थोड़ा कठिन है। हाल ही मे मैंने मराठी फिल्म ’खो-खो’ के लिए एक गीत गाया है। उन्होंने कहा ’मैं एक स्टेज परफोर्मर हूं और स्टेज परफोर्म में कोई रीटेक नहीं होता, इसलिए मुझे पूरी मेहनत और तैयारी के साथ स्टेज पर उतरना होता है।’ उषा की साड़ी, बिंदी, बैंगल्स, बालों में सजे फूल और रिबॉक शूज स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं।

मोनिका बेदी – बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी मंगलवार 21 मई को जयपुर में थीं। वे यहां ऑटो एलपीजी स्टेशन के उद्घाटन के लिए आई थीं। मोनिका बेदी ने लगभग 25 फिल्मों में काम किया है लेकिन वे अबू सलेम की  महिला मित्र के तौर पर कुख्यात भी हुई और गिरफ्तार भी। इसके बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और एक बार फिर अभिनय के क्षेत्र में लौट आईं। जयपुर में उन्होंने अपने जीवन के कुछ पहलुओं और जयपुर के बारे में चर्चा की। मोनिका ने बताया कि ’हम बचपन में जयपुर में छुटि्टयां बिताने आए थे,  मेरी एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी जयपुर में हुई थी। जयपुर की फिजां में पूरे हिंदुस्तान की महक और रंगों का अहसास होता है।’ मोनिका बेदी इन दिनों टीवी पर संजय लीला भंसाली के धारावाहिक ’सरस्वतीचंद्र’ में नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं।

अनिल शर्मा- बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर

’गदर’, ’अपने’ और ’वीर’ जैसे फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा रविवार 2 जून को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर आए थे। इस मौके पर अनिल ने जयपुर से अपना जुड़ाव बयान किया। उन्होंने कहा ’मैने यहां कई फिल्मों की शूटिंग की है। अब तो ऐसा लगता है जैसे मैं यहां का चप्पा चप्पा जानता हूं। मैं हमेशा खुद को काम में बिजी रखने की कोशिश करता हूं। वैसे मेरा मानना है कि जिस काम में आनंद आता है उसमें छुट्टी की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि कई बार छुट्टी से बोरियत होने लगती है।’ अनिल की आने वाली फिल्म है ’सिंह साहब-द ग्रेट’ इस फिल्म में भी उनके पसंदीदा एक्टर सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे।

नेहा धूपिया : बॉलीवुड अभिनेत्री

जयपुर में गुरूवार 27 जून को रेडियो टैक्सी सेवा मेरू कैब्स की लांचिंग के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने फैंस से रूबरू हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि एक्टर्स कभी कैब में ट्रैवल नहीं करते। लेकिन ऐसा नहीं है। हमें भी कैब या ऑटो की सर्विस लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अब ओटोग्राफ से काम नहीं चलता। बल्कि डाइवर एक्टर्स को देखकर किराया डबल कर देते हैं। अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि सितंबर और अक्टूबर में मेरी दो फिल्में ’अंगुली’ और ’संता बंता’ आ रही हैं। इसमें मैने करन जौहर और बोमन ईरानी के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूं। छुटि्टयां बिताने अक्सर जयपुर आती रही हूं। आज भी यह मेरे लिए दुनिया की सबसे प्यारी सिटी है।

अनुपम खेर : बॉलीवुड अभिनेता

रविवार को एक कार्यक्रम में एकल अभिनय करने आए अभिनेता अनुपम खेर ने अपने जीवन के कुछ अनछुए पहलू उजागर किए। उन्होंने कहा ’लोग अपनी फेलियर के बारे में बात करने से डरते हैं, जबकि मुझे अपनी असफलताओं पर बात करना रूचिकर लगता है। क्योंकि बचपन में ही मेरे पिताजी ने फेलियर का डर निकाल दिया था। सक्सेस पर बात करने से बोरियत महसूस करता हूं।’ अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अनुपम ने कहा कि ’जब मैं मुंबई में संघर्ष कर रहा था तो मैने अपने दादाजी को लैटर में लिखा कि मैं मुंबई छोडकर वापस आ रहा हूं। इसपर उनका जवाब आया कि तुम एक-डेढ साल मुंबई में संघर्ष कर चुके हो, कुछ समय अभी और वहीं रहो। हो सकता है तुमको अच्छा काम मिल जाए। वैसे भी भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता।’ शिमला से मुंबई पहुंचने की कहानी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ’छोटे शहर में इंसान सपने देखता है और अपने सपने को हासिल करने की उसकी दौड शुरू होती है। मेरी यही दौड़ मुझे मुंबई ले आई।’

Tags

About the author

Pinkcity.com

Our company deals with "Managing Reputations." We develop and research on Online Communication systems to understand and support clients, as well as try to influence their opinion and behavior. We own, several websites, which includes:
Travel Portals: Jaipur.org, Pinkcity.com, RajasthanPlus.com and much more
Oline Visitor's Tracking and Communication System: Chatwoo.com
Hosting Review and Recommender Systems: SiteGeek.com
Technology Magazines: Ananova.com
Hosting Services: Cpwebhosting.com
We offer our services, to businesses and voluntary organizations.
Our core skills are in developing and maintaining goodwill and understanding between an organization and its public. We also conduct research to find out the concerns and expectations of an organization's stakeholders.

22 Comments

Click here to post a comment

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

  • मीका ने लगाई ’आग’

    जयपुर के एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में पॉपुलर सिंगर मीका का लाइव परफोरर्मेंस भी 22 अप्रैल को ही होना था। रविवार की यह शाम बहुत सुहानी थी। आकाश में काले घने बादल थे। हल्की फुहारें बरस रही थी। उसी वक्त मीका ने ’सावन में लग गई आग….’ सुनाकर आग ही लगा दी। इसके अलावा उन्होंने कई और गानों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर उन्होंने भाई दलेर और दोस्त हनी सिंह की तारीफों को पुल भी बांधे। हमेशा विवादों में रहने वाले मीका यहां भी विवाद खड़ा कर ही देते। उन्होंने एक प्रसंशक से बदसुलूकी की और स्टेज पर माइक भी गाली देकर मांगा। हालांकि मीका ने ’चिंता ता ता चिता चिता’ गाकर जयपुराइट्स को झुमा दिया लेकिन उनके बिगड़ते मिजाज को लेकर अब ’चिंता’ होने लगी है।

  • राजस्थानी फिल्म अवार्ड समारोह

    राजस्थानी फिल्मकारों और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को रवीन्द्र मंच पर राजस्थानी फिल्म अवार्ड समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के अंतर्गत जयपुर के गीतकार इकराम राजस्थानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

  • ’डायन’ के लिए हनुमान के दरबार में एकता कपूर

    फिल्म प्रोड्यूसर और टीवी शो निर्मात्री एकता कपूर बुधवार को जयपुर आई थी। वे अपनी फिल्म ’एक थी डायन’ के लिए दुआ-प्रार्थना करने यहां आई थी। जयपुर में चांदी की टकसाल पर उन्होंने काले हनुमानजी मंदिर में पूजा की। इस अवसर पर एकता ने कहा कि जयपुर के फैंस ने हमेशा उनकी फिल्मों को पसंद किया है। एक थी डायन को भी जयपुरवासी बहुत पसंद कर रहे हैं और इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने अच्छा अभिनय किया है। वे अपनी आने वाली फिल्म ’शूटआउट एट वडाला’ को लेकर भी उत्साहित थीं।

  • गुरूवार को रिया सेन और वीना मलिक जयपुर में

    पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक और बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन गुरूवार 2 मई को जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल में आने वाली फिल्म ’जिंदगी 50-50’ का प्रमोशन करने आएंगी। वे यहां दोपहर 12 बजे आएंगी। रामगोपाल वर्मा निर्देशित यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में आर्य बब्बर, राजन वर्मा, राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म की कहानी आम आदमी के संघर्ष पर आधारित है।

  • जयपुर सेलिब्रिटी – प्रनीत शर्मा

    जीटीवी के के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में टॉप 12 प्रतिभागियों में चयनित मालवीयनगर निवासी 6 वर्षीय प्रनीत शर्मा सैनिकों की तरह सॉलिड बनना चाहते हैं। प्रनीत के अनुसार ’मैं अच्छा आदमी बनना चाहता हूं, सोल्जर की तरह। क्योंकि मेरी नजर में सैनिक ही देश के सच्चे नागरिक होते हैं और देश की सुरक्षा करते हैं। उन्हीं के कारण हम सब सिर उठाकर जी सकते हैं और उनके मुंह से जय हिंद सुनना बहुत अच्छा लगता है।’

  • वीना मलिक –
    एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुरूवार को जयपुर पहुंची पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने जयपुर के बारे में कहा ’भारत में मुंबई और दिल्ली के बाद जयपुर ही ऐसी जगह है जहां मैं सबसे ज्यादा बार आई हूं। यहां के पारंपरिक परिधान घाघरा चोली के बारे में मैने बहुत सुना है। यह बहुत खूबसूरत ड्रैस है और मुझे बेहद पसंद है।’

  • गुलजार आएंगे जयपुर

    बॉलीवुड के जाने माने गीतकार गुलजार शुक्रवार 24 मई को जयपुर आएंगे। वे यहां जयपुर सिटीजन फोरम की ओर से बिड़ला ऑडीटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फोरम के अध्यक्ष राजीव अरोडा के अनुसार कार्यक्रम में गुलजार अपनी नज्में और कविताएं सुनाएंगे। साथ ही वहां मौजूद लोगों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम में इंडियाज गॉट टैलेंट विनर प्रिंस डांस ग्रुप की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। इसके अलावा शहर के कई कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे।

  • 25 मई को जयपुर आएंगे दीपिका रनबीर

    युवाओं के सबसे चहेते हीरो रनबीर कपूर और दीपिका पादुकोने शनिवार 25 मई को जयपुर आएंगे। वे यहां अपनी आने वाली फिल्म ’ये जवानी है दीवानी’ का प्रमोशन करेंगे। इस दौरान वे अपने फैंस से रूबरू होंगे। उनके साथ फिल्म के निर्माता अयान मुखर्जी भी होंगे।

  • सनी, बॉबी और धर्मेंद्र आएंगे जयपुर

    जयपुर में इन दिनों बॉलीवुड सितारों की आवाजाही लगी है। जयपुर अब ऐसा सेंटर बनता जा रहा है जहां बॉलीवुड सितारे अपने अपकमिंग फिल्म का प्रचार करने जरूर पहुंचते हैं। इस क्रम में बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और उनके पुत्र सनी बॉबी भी शामिल हैं। तीनों अपनी आने वाली फिल्म ’यमला पगला दीवाना-2’ के प्रचार के लिए 28 मई को जयपुर आएंगे। इस अवसर पर वे अपने फैंस से रूबरू भी होंगे और उनसे इंटरेक्शन भी करेंगे। यमला पगला दीवाना 7 जून से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यह कॉमेडी फिल्म दो साल पहले आई हिट फिल्म ’यमला पगला दीवाना’ का सीक्वेल है। तीनों के साथ फिल्म की अभिनेत्री नेहा शर्मा और डायरेक्टर संगीत सिवन भी मौजूद होंगे।

  • ’गुलजार’ हुई जयपुर की शाम

    जयपुर की शाम गीतकार गुलजार के आगमन से गुलजार हो गई। गुलजार जयपुर के बिड़ला ऑडीटोरियम में जयपुर सिटीजन फोरम के कार्यक्रम में यहां पहुंचे थे। शुक्रवार 24 मई को यह कार्यक्रम गुलजार की नज्मों पर ही आधारित था। इस मौके पर गुलजार ने चुनिंदा नज्में जयपुरवासियों से शेयर कीं। उन्हीं में से कुछ यहां आपके लिए-
    1.
    ’लम्हों की बात करता हूं
    और लम्हों में ले चलता हूं…
    लम्हों में मैं अक्सर
    पिलपिले लम्हे उठाकर देखता रहता हूं।
    अंगुली से दबाकर
    हवा के बुलबुले ही लगते हैं।
    हर एक लम्हे में कोई
    धड़कता हुआ वक्त रखा है।
    पिचकाया जाए
    तो न जाने क्या निकले।
    चलो लम्हे छीलें,
    किसी एक लम्हे को रोकें,
    गुजरे हुए वक्त से तोड़ लें।
    तुम लबों पे रखो
    मैं जुबां से उठा लूं….।

    2.
    करवट लेते तो टकराते थे।
    घुटना कोहनी चुभ जाते थे।
    सारी रात जम्हाइयां लेते थे।
    तीन थे हम
    मैं वो और चांद भी था।
    सबके लिए बिस्तर छोटा था।
    मैं वो और ख्वाब थे कुछ
    जो बच्चों की तरह लड़ पड़ते थे।
    फिर उन्हें अकेला छोड़ के हम
    अलग अलग हो गए….

    3.
    पतझड़ में जब पत्ते गिरने लगते हैं
    तो क्या कहते होंगे शाखों से
    हम तो अपना जीवन जीते जाते हैं
    तुम खुश रहना
    तुमको तो हर मौसम की औलादें पालकर
    रूखसत करनी होंगी….

    4.
    जरा आओ ना बैठो
    वतन की बात करें
    हिन्दुस्तान में दो दो हिन्दुस्तान दिखाई देते हैं
    एक जिसका सर दसवें आसमान पर है
    दूसरा जिसका पैर दलदल में है
    एक जो सर पर सतरंगी थाम के उठता है
    दूसरा पैर उठाता है तो रूकता है
    हिंदुस्तान उम्मीद से है।

    कुछ ऐसी नजमों से गुलजार ने बिड़ला ऑडीटोरियम की फिजां को महकाया। इस मौके पर गुलजार से सवाल जवाब भी किए गए जिनका उन्होंने बहुत सादगी और साफगोई से जवाब दिया। मंच पर मशहूर शायर और गुलजार के दोस्त शीन काफ निजाम ने उनसे संवाद किया।

  • यामी गौतम आएंगी जयपुर

    फिल्म ’विक्की डोनर’ की हीरोइन यामी गौतम शुक्रवार को जयपुर आएंगी। वे यहां वैशालीनगर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर आएंगी। इस दौरान यामी अपने फैंस से भी रूबरू होंगी।

  • ’फुकरे’ की टीम जयपुर में

    बॉलीवुड फिल्म फुकरे की स्टारकास्ट शुक्रवार को जयपुर आएगी। फिल्म 14 जून का प्रदर्शित होगी। प्रमोशन के लिए निदेशक फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, एक्टर पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, अली फजल और वरुण शर्मा जयपुर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह भी साथ होंगे। इस कॉमेडी फिल्म में प्रिया आनंद, ऋचा चड्ढा और विशाखा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।

  • एड के लिए कूकस के होटल में उतरा हैलीकॉप्टर जब्त

    जयपुर के कूकस स्थित एक होटल में शनिवार अभिनेता सैफ अली खान की एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए हैलिकॉप्टर उतारना महंगा पड़ गया। हैलिकॉप्टर को बिना अनुमति यहां उतारे जाने पर आमेर पुलिस ने हैलीकॉप्टर जब्त कर लिया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने इसकी लैंडिग के लिए मना कर दिया था। जांच में सामने आया कि विज्ञापन निर्माता कंपनी के अधिकारी व इवेंट मैनेजर ने हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने वाली कंपनी को लैंडिंग से संबंधित फर्जी मेल भेजा था। कंपनी ने इस आधार पर लैंडिंग की थी। पुलिस ने विज्ञापन निर्माता कंपनी फ्यूल के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश कुमार और जयपुर में कॉर्डिनेटर अजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

  • सैफ लेट हुए तब पकड़ा गया हेलिकॉप्टर

    कूकस के शिव विलास होटल में बिना अनुमति उतरा हेलिकॉप्टर शूटिंग के लिए सैफ अली खान के लेट होने से पकड़ा गया। अगर सैफ अली टाइम से आकर शूटिंग पूरी कर लेते तो हैलिकॉप्टर उड़ गया होता। सैफ के लेट होने से पुलिस को हेलिकॉप्टर के लैंड होने के डेढ से दो घंटे बाद ही सूचना मिल गई थी और इसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने हैलिकॉप्टर के लैंड करने के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अजश शर्मा और राजेश कुमार को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

  • डर्टी पॉलिटिक्स में नसीर बनेंगे पत्रकार

    राजस्थान की राजनीति पर बन रही फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में अभिनेता नसीरूद्दीन शाह पत्रकार की भूमिका निबाहेंगे। फिल्म की कहानी अनोखी देवी के जीवन और राजनीतिक षड़यंत्रों से की गई उसकी हत्या के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में अनोखी देवी का लीड रोल मल्लिका शेरावत कर रही हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया के अनुसार पत्रकार के रूप में नसीर भी मुख्य भूमिका में होंगे और वे हत्या की गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग 12 जुलाई से 5 अगस्त तक जयपुर, पुष्कर और मेड़ता में होगी, शूटिंग में नसीर भी शामिल होंगे।

  • जोधा-अकबर के प्रसारण पर रोक नहीं

    सीरियल मेकर एकता कपूर के धारावाहिक जोधा-अकबर का प्रसारण नहीं रूक पाया है। राजस्थान में राजपूत समाज ने धारावाहिक का विरोध किया है और इसके प्रसारण पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में अपील की है। समाज का कहना है कि जोधा अकबर की पत्नी नहीं थी। इतिहास में भी कई जगह इसका उल्लेख है, फिर भी एकता सिर्फ मनोरंजन के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ रही हैं, इससे राजपूत समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हाईकोर्ट से मंगलवार को जोधा अकबर धारावाहिक के प्रसारण पर रोक नहीं लग पाई। बेंच के एक न्यायाधीश के मामला नहीं सुनने के कारण सुनवाई टल गई। न्यायाधीश आरएस चौहान व वीएस सिराधना की खंडपीठ ने लोकेंन्द्र सिंह कालवी व गिर्राज सिंह लोटवाड़ा की जनहित याचिका पर इसे दूसरी बेंच के सामने लगवाने को कहा।

  • जयपुर के इमरान बनेंगे शास्त्रीजी के टीचर

    जयपुर के थिएटर कलाकार इमरान हस्नी अब बड़े परदे पर अभिनय करते नजर आएंगे। वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर बन रही फिल्म ’जय जवान जय किसान’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मिलन अजमेरा के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक में शास्त्रीजी के जीवन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। फिल्म में इमरान लाल बहादुर शास्त्री के टीचर निष्कामेश्वर प्रसाद मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं। जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले इमरान के अनुसार ’मैं फिल्म में शास्त्रजी के टीचर की भूमिका में हूं। शास्त्रीजी के व्यक्तित्व निर्माण में उनके शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।’ इमरान के अनुसार फिल्म राइटर धीरज मिश्रा ने शास्त्रीजी के जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातों को समावेश स्क्रिप्ट में किया है जो अभी तक आम नहीं हैं। फिल्म में शास्त्रीजी की भूमिका अखिलेष जैन निभा रहे हैं। इस फिल्म में ओम पुरी, रति अग्निहोत्री और प्रेम चोपड़ा भी विभिन्न भूमिकाओं में हैं। फिल्म साल के अंत तक रिलीज होगी। इमरान इससे पहले ’पानसिंह तोमर’ में इरफान के बड़े भाई की भूमिका निभा चुके हैं।

  • मान्यता करेंगी संजय की फिल्म का प्रमोशन

    अभिनेता संजय दत्त की बॉलीवुड फिल्म ’पुलिसगिरी’ 5 जुलाई को रिलीज होगी। इसके प्रमोशन के लिए अभिनेत्री प्राची देसाई, प्रकाश राज और मान्यता दत्त 30 जून को जयपुर आएंगे। इनके साथ फिल्म के संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया भी आएंगे। के एस रविकुमार निर्देशित फिल्म की इस कास्ट के अलावा ओमपुरी, राजपाल यादव, मनोज जोशी, मुकेश तिवारी भी नजर आएंगे।

  • जयपुर में अनुपम खेर का नाटक

    रंगमंच और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर पिंकसिटी में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाएंगे। जेएलएन मार्ग पर स्थित एक होटल में शनिवार को मंचित होने वाले नाटक ’कुछ भी हो सकता है’ में अनुपम के जीवन के कई पहलू नजर आएंगे। इसमें अनुपम सोलो परफार्मेंस दिखाएंगे। एंटरप्रेन्योर्स आर्गनाइजेशन के नए पदाधिकारियों के पद ग्रहण समारोह के मौके पर होने वाले इस नाटक का निर्देशन फिरोज अब्बास ने किया है। यह वन एक्ट प्ले एक छोटे कस्बे के एक साधारण इंसान के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने की दास्तान है।

  • ’डी-डे’ की टीम जयपुर में

    निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म डी-डे की टीम मंगलवार 2 जुलाई को जयपुर में होगी। फिल्म के कलाकार जेएलएन मार्ग पर स्थित एक मल्टीप्लेक्स में प्रमोशन में भाग लेंगे। प्रमोशन के लिए अर्जुन रामपाल, इरफान खान और हुमा कुरैशी आएंगे। अंडरवर्ल्ड और पुलिस के संघर्ष पर आधारित इस फिल्म में ऋषि कपूर और श्रुति हसन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

  • जयपुर में ’लुटेरे’ का प्रमोशन

    बॉलीवुड फिल्म ’लुटेरे’ का प्रमोशन करने के लिए फिल्म के सितारे रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा मंगलवार 2 जुलाई को जयपुर आएंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अमेरिकी शॉट स्टोरी राइटर ओ हेनरी की ’द लास्ट लीफ’ की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। मोटवानी इससे पहले ’उडान’ का निर्देशन कर नाम कमा चुके हैं। फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी। रणबीर और सोनाक्षी की एक साथ यह पहली फिल्म है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग प. बंगाल में हुई है।

  • ’भाग मिल्खा भाग’ की टीम अगले हफ्ते जयपुर में

    खेल पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ’भाग मिल्खा भाग’ की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए जल्द ही जयपुर आएगी। देश के पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म का निर्देशन रंग दे बसंती और दिल्ली-6 जैसी फिल्में बनाने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए मिल्खा सिंह का करेक्टर निभाने वाले फरहान अख्तर, सोनम कपूर, डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा, स्क्रिप्ट राइटर प्रसून जोशी अगले हफ्ते जयपुर आएंगे। अपनी जयपुर विजिट में फिल्म की स्टारकास्ट फैंस से रूबरू होने के साथ फिल्म से जुड़े अनुभव भी साझा करेंगे।

%d bloggers like this: