आईटीसी लिमिटेड और एसआईआईआरडी के सहयोग से 27 मार्च 2023 को विकास अध्ययन संस्थान, जयपुर में “स्वरोजगार और सशक्तिकरण के लिए महिला पहल: झालावाड़ जिले, राजस्थान का एक अध्ययन” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य “WISEE” नामक परियोजना को प्रस्तुत करना था जो आईटीसी की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का एक हिस्सा है और राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पहल पर केंद्रित है। इस परियोजना में झालावाड़ जिले के 46 गांवों को शामिल किया गया और आजीविका के 22 मदों और विभिन्न प्रकार की सुरक्षाओ पर डेटा का विश्लेषण किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन आईडीएस के अध्यक्ष डॉ. अरविंद मायारामजी ने किया। उन्होंने परियोजना के क्षमता निर्माण पहलू पर प्रकाश डाला।
आईटीसी लिमिटेड के श्री प्रणब कुमार नायकजी ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में आईटीसी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी नीति की कार्यप्रणाली प्रस्तुत करी। आईडीएस जयपुर के निदेशक प्रो. मोहनकुमार जी ने परियोजना की एंडलाइन सर्वेक्षण रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, आय और रोजगार सुरक्षा, खाद्य और पोषण सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा में आईटीसी मिशन सुनेहरा कल के प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रा. पिनाकी चक्रवर्ती, आईडीएस के उपाध्यक्ष ने करी। राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव श्री संजय लोढ़ा जी ने ITC मिशन सुनेहरा कल के प्रभाव को उजागर करने में SIIRD और IDS के प्रयासों की सराहना की। जिला परिषद झालावाड़ के एक्सईएन श्री केएम वर्मा जी ने परियोजना के कार्यान्वयन पर अपने अनुभव साझा किए। एसआईआईआरडी के निदेशक श्री कुलदीप कुमार अरोड़ा जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.


Add Comment