Site icon

विशेष अधिकारी नियुक्त करेंगे – धारीवाल

रिंग रोड परियोजना को मेट्रो रेल परियोजना जैसी रफ्तार दी जाएगी। राज्य सरकार पूरी इच्छाशक्ति के साथ इस परियोजना को समय से क्रियान्वित करेगी। अलग से विशेष अघिकारियों की नियुक्ति होगी। पत्रिका की पहल पर आगे आए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। धारीवाल ने बताया कि रिंग रोड परियोजना का महत्व मेट्रो रेल से कम नहीं है। परियोजना की अवाप्त सम्पूर्ण भूमि का जेडीए डेढ़ से दो महीने में कब्जा ले लेगा। इस बारे में अघिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। परियोजना से जुड़ा हर काम समय में पूरा हो, इसके लिए वे नियमित बैठकें लेंगे। मुआवजे के भूखंडों की प्लानिंग करने, खातेदारों को समय पर शिविर लगा पट्टे देने और खातेदारों के क्षेत्र में विकास के लिए जल्द ही विशेष अघिकारी नियुक्त होंगे। ये केवल रिंग रोड का ही काम देखेंगे।


Exit mobile version