जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल वैसे तो प्रदेश में शिक्षा प्रसार का सबसे बड़ा केन्द्र होना चाहिए लेकिन यह आए दिन होने वाले धरने प्रदर्शनों से राजनैतिक अखाड़ा ज्यादा बनता जा रहा है। गुरुवार को शिक्षा संकुल का मुख्य द्वार तकरीबन दो घंटे बंद रहा, कारण था प्रदर्शन। एसटीसी डिग्रीधारकों ने थर्ड गे्रड शिक्षक भर्ती में चालीस प्रतिशत कोटा दिए जाने और कक्षा एक से पांच तक का फिक्सेशन तय किए जाने की मांग को लेकर शिक्षा संकुल पर प्रदर्शन किया। बिना किसी पूर्व नोटिस के प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया। प्रदर्शनकारियों के कारण शिक्षा संकुल का प्रवेश द्वार करीब दो घंटे पूरी तरह बंद रहा। प्रशासनिक भवन का गेट भी बंद रखा गया। इससे कर्मचारीअधिकारी समय पर संकुल में प्रवेश नहीं कर सके। बाद में पुलिस ने शिक्षा अधिकारी से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराई।