Site icon

महिलाओं को लोन देने के नाम पर करोडों की ठगी

अल्प आय वर्ग की महिलाओं को व्यवसायिक ऋण देने के नाम पर फर्जी फाइलें तैयार कर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला श्यामनगर थाना इलाके के कटेवा नगर में चल रही एक निजी फाइनेंस कंपनी का है। कंपनी के वर्तमान वाइस प्रसीडेंट की ओर से पूर्व वाइस प्रसीडेंट व अन्य कर्मचारियों पर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लोन उठाने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, श्यामनगर पुलिस थाना इलाके के 14 कटेवा नगर में चल रही माइक्रो फाइनेंस कंपनी के वर्तमान सीनियर वाइस प्रसीडेंट कंवर प्रीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि कंपनी के पूर्व सीनियर वाइस प्रसीडेंट अजय वर्मा ने कपंनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर ऋणदाताओं की ओर से ऋण चुकाने वालों की सूची तैयार की। इसके बाद ऋण चुकाने वालों की ओर से लोन लेते समय दिए गए दस्तावेजों को निकाल कर पुन: लोन के लिए न सिर्फ आवेदन किया, बल्कि लोन भी उठा लिया। इस प्रकार की करीब छह सौ से अघिक फाइलें मिली हैं। कंपनी के पूर्व वाइस प्रसीडेंट की ओर से इनके आधार पर फर्जी फाइलें तैयार करते हुए करीब 12 करोड़ रूपए का गबन करने का मामला सामने आया है।


Exit mobile version