एक बच्ची का शव कचरापात्र मे मिलने से यहां शास्त्री नगर में हंगामा हो गया। आसपास के लोग बच्ची का शव देख सन्न रह गए। मामले में लडकी होने के कारण जन्म के बाद उसे फेंक दिए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कचरापात्र में बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शास्त्री नगर थाना पुलिस ने पीएंडटी क्वार्टर के पास कचरापात्र में कपड़े में लिपटे नवजात बच्ची के शव को कावंटिया अस्पताल में रखवाया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बच्ची का जन्म संभवत: एक-दो दिन पहले ही हुआ था। कचरापात्र में बच्ची को बीती रात ही पटका गया था। सुबह करीब सात बजे सफाईकर्मी कचरापात्र साफ करने पहुंचे, तो उन्होंने बच्ची का शव देख पुलिस को सूचना दी। शव की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का जमघट लग गया।