जगतपुरा रोड पर बालाजी मोड़ के समीप गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। हालांकि ट्रक में रखे गैस सिलेंडर खाली होने से फटे नहीं। अन्यथा, बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे दुर्घटना थाना और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात को डायवर्ट कर लोगों को वहां इकट्ठा होने से रोका। करीब दो घंटे बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को खड़ा कराया गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रक में भरे सिलेंडरों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। इंडेन गैस एजेंसी का एक ट्रक मालवीय नगर थाने के समीप गोदाम में भरे गैस सिलेंडरों की डिलीवरी करने गया था। इसके बाद वहां से खाली सिलेंडरों को लेकर वापस सीतापुरा स्थित गैस कंपनी के गोदाम जा रहा था। तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक जगतपुरा रोड पर बालाजी मोड के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा। तभी सड़क के एक तरफ हो रहे निर्माण कार्य और दूसरे तरफ मंदिर होने से ट्रक को घुमाते वक्त चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक बेकाबू होकर पलटी खा गया।