शहर में चोरों का आतंक थम नहीं रहा। पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग के दावे फेल साबित हो रहे हैं। बजाज नगर थाना इलाके की मोबाइल शॉप से चार लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए। बीती रात चोरों ने टोंक रोड के ओवरसीज कम्यूनिकेशन शो रुम को निशाना बनाया। चोरों ने सरिये से शटर ऊंचा कर चार लाख के मोबाइल निकाल लिए। दुकानदार गुरुवार रात को नौ बजे दुकान बंद कर घर गया था शुक्रवार सुबह जब वो वहां पहुंचा तो शटर खुला हुआ था। चोर ब्रांडेड कम्पनी के मोबाइल ले गए जबकि मोबाइल के खाली बॉस दुकान में ही छोड़ गए।