Site icon

शातिर चोरों ने साफ किया हाथ

वो आया तो शादी की खरीदारी करने था लेकिन चोरों ने शतिर दिमाग लगाया और उसके ब्रीफकेस में से नगद रुपए पार कर डाले। शादी का सामान खरीदने जयपुर आए एक व्यापारी के बैग से ढाई लाख रुपए चोरी हो गए। पीड़ित व्यापारी को इस वारदात के बारव् में बड़ी चौपड़ पहुंचने पर पता चला। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेटर रामगोपाल ने बताया कि रामरतन मालू नारायण सिंह सर्किल से २ऽ नम्बर की मिनी बस से बड़ी चौपड़ जा रहे थे। उनके बैग में ढाई लाख रुपए रखे हुए थे। सफर के दौरान दो युवक रामरतन के पास खड़े हो गए। रामरतन को शक है कि उन्हीं युवकों ने बैग से रुपए चुराए हैं।


Exit mobile version