महीना जेठ का चल रहा है, लेकिन आभास आषढ़ का सा हो रहा है। जी हां, गुलाबी नगर का इन दिनों का मौसम अलग अलग रंग दिखा रहा है। अकेले गुरुवार की ही बात करे तो मौसम ने कई रंग दिखाए। मौसम कई बार बदला। अल सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई तो दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहर के कई इलाकों में शाम को भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दोपहर में ही चेता दिया था कि शाम को जयपुर में तेज आंधी के साथ बौछारें पडेंगी। शाम को हुआ भी ठीक एसा ही बारिश हुई, ठंडी हवाएं भी चली। मौसम के कारण जयपुर में हो रहे आईपीएल मैच में भी व्यवधान आया। यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ।