लम्बे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे लोगों को कुछ आस बंधी थी लेकिन सचिवालय में चकर लगाते उम्मीदे टूटने लगीं। अब तबादले के इंतजार में बैठे थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए बुरी खबर है। सरकार ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों पर रोक लगा दी है। अन्य श्रेणी के तबादले जारी रहेंगे। ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मई तक किए जा सकेंगे। फर्स्ट और सेकेण्ड ग्रेड के शिक्षकों के तबादलों के लिए शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है। पॉलिसी में महिलाओं, गंभीर रोगियों, राष्ट्रीय और राद्गय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। प्रतिबंधित जिलों से तबादला चाहने वाले शिक्षकों के लिए शर्त और नियमों का खुलासा सरकार 41 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के बाद करेगी। इसके अलावा एक से दूसरे जिले में तबादला पॉलिसी भी नई भर्ती के बाद ही ओपन हो सकेगी।